
द्रमुक के बर्खास्त विधायक कू का सेल्वम ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं और एक-एक कर वे पार्टी छोड़ेंगे. द्रमुक ने थाउजैंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र के विधायक सेल्वम को बृहस्पतिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया. सेल्वम ने भाजपा के बहुत नजदीक जा चुके थे.
सेल्वम ने अपनी मौजूदा स्थिति के लिये द्रमुक की युवा इकाई के सचिव तथा पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि पर आरोप लगाते हुये कहा कि पार्टी से उनका हटाया जाना अनुचित है और लोकतंत्र की हत्या है. विधायक ने संवाददाताओं को यहां बताया, ''एक तरह से मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मुझे पार्टी से निकाल दिया गया है क्योंकि पार्टी का नियंत्रण एक परिवार के हाथ में है. द्रमुक उदयनिधि के नियंत्रण में है.''
लॉकडाउन में ढील के बीच मालाबार हिल्स, ब्रीच कैंडी समेत अन्य इलाकों में COVID-19 के मामलों में तेजी
सेल्वम ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधि के लिये बृहस्पतिवार को द्रमुक की सदस्यता से बर्खास्त किये जाने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. सेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी. शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक में कई ऐसे हैं जो असंतुष्ट हैं.
सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में फिर सब कुछ कह दिया?
विधायक ने कहा, ''पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मेरे साथ संपर्क में हैं और एक-एक कर वे सब भी पार्टी छोड़ेगे.'' सेल्वम ने उन नेताओं के नाम नहीं बताये. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने किसी पार्टी का दामन नहीं थामा है तो क्या वह तमिलनाडु विधानसभा में एक निर्दलीय सदस्य के तौर पर काम करेंगे, सेल्वम ने कहा कि राज्य विधानसभा में वह किसका समर्थन करेंगे इस बारे में निर्णय बाद में लिया जायेगा. भाजपा को वस्तुत: गले लगाते हुये विधायक ने लोगों से भगवा पार्टी में शामिल होने की अपील की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं