विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

नोटबंदी से तकलीफ 5-7 दिनों में समाप्त हो जाएगी : मनोहर पर्रिकर

नोटबंदी से तकलीफ 5-7 दिनों में समाप्त हो जाएगी : मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही 'अस्थायी तकलीफ' पांच से सात दिनों के अंदर समाप्त हो जाएगी और इसके बाद बाजार में केवल नए नोट उपलब्ध होंगे.

गोवा की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुनकोलिन में चुनाव पूर्व एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'मैं इस बात को समझ सकता हूं कि 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल हर जगह नहीं होगा. नोटबंदी का फैसला लिए 10 दिनों से अधिक हो गया और लोगों के कतारों में कमी आ रही है. अगले पांच से सात दिनों के भीतर धीरे-धीरे लोगों के पास केवल नए नोट होंगे, जिससे लोगों को हो रही अस्थायी परेशानी दूर हो जाएगी.'

पर्रिकर ने कहा, 'जिन लोगों ने राजनीतिक भ्रष्टाचार से काले धन को इकट्ठा किया था, वे अब खुद उसे राख कर रहे हैं. यह ताकत हमारे प्रधानमंत्री ने दिखाई है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, नोटबंदी, नए नोट, 500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध, Defence Minister Manohar Parrikar, Currency Ban, New Notes, 500 And 1000 Notes Scrapped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com