एक पुरस्कार विजेता और दिव्यांग कलाकार ने दावा किया है कि उन्हें हाल ही में बेंगलुरु से कोच्चि के लिए एलायंस एयर की उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया था, क्योंकि वह अपनी बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर को छोड़ने को तैयार नहीं थीं.
सरिता द्विवेदी ने सोमवार को ''पीटीआई-भाषा'' से बात करते हुए दावा किया कि विमानन कंपनी ने उन्हें एकमात्र विकल्प प्रदान किया कि या तो वह अपनी व्हीलचेयर को छोड़ दें या किसी अन्य एयरलाइन से उड़ान बुक करें.
एलायंस एयर ने उनके और उनके एक दोस्त की टिकट पर खर्च किए गए लगभग आठ हज़ार रुपये की राशि भी वापस नहीं की, जो उन्हें यहां लेने के लिए कोच्चि से बेंगलुरु आई थी. सरिता ने एक स्टाफ सदस्य पर उनके प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, इस मुद्दे पर विमानन कंपनी के बयान का इंतज़ार है.
द्विवेदी ने बताया कि बाद में उन्हें अपने दोस्त के साथ यहां पहुंचने के वास्ते एक अन्य निजी विमानन कंपनी की उड़ान से यात्रा करने के लिए लगभग 14 हज़ार रुपये खर्च करने पड़े. उन्होंने कहा कि निजी एयरलाइन ने बिना किसी रोक-टोक के विमान के कार्गो में उनकी व्हीलचेयर को भी ढोया.
उन्होंने कहा हालांकि, शनिवार को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एलायंस एयर के काउंटर पर जो हुआ, वह बहुत बुरा अनुभव था.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विमानन कंपनी पर मुकदमा करने या कोई अन्य कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं, उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें नहीं पता कि क्या करना है.
उन्होंने इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादिता सिंधिया को टैग करते हुए इस घटना के बारे में ट्वीट किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं