दीप्ति सरना (फाइल फोटो)
गाजियाबाद:
गाजियाबाद के कविनगर में रहने वाली दीप्ति सरना के अपहरण केस में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दीप्ति नाम की लड़की 10 फरवरी को वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर से अगवा की गई थी, जिसके दो दिन बाद वह पानीपत से मिली थी।
हिटलर और चंगेज खान का फैन है
देवेंद्र को हिटलर की आत्मकथा 'माइन काम्फ़' पूरी याद है। वह खुद को चंगेज खान का फॉलोअर कहता है। वेस्टर्न हिस्ट्री के तमाम विलेन उसके हीरो हैं। यूं तो वह सिर्फ ग्रेजुएट है, लेकिन उसे काफी जानकारी है। वह मनोरोगी है और वह काल्पनिक दुनिया में रहता है। वह दीप्ति से शादी करके नेपाल बसना चाहता था। उसे लगता था कि दीप्ति उसके लिए बनी है।
शाहरुख की फिल्म 'डर' देखी है एक हजार बार
देवेंद्र फिल्मों का शौकीन है। उसने शाहरुख खान की 'डर' फिल्म 1000 बार देखी है। साथियों को गुमराह करने के लिए देवेंद्र ने बोला कि दीप्ति हवाला का कारोबार करती है और उसके पास 10-12 करोड़ होंगे, जो उसे किडनैप करने पर मिलेंगे।
8-9 महीने से कर रहा था दीप्ति का पीछा
देवेंद्र पिछले 8 -9 महीने से दीप्ति का पीछा कर रहा था और उससे जुड़ी हर बात जानता था। उसे दीप्ति की ड्रेस से लेकर वह किससे मिलती है और कहां जाती है, सब जानकारी थी। प्लान को अंजाम देने के लिए उसने दो ऑटो खरीदे थे ताकि कभी किसी दिन दीप्ति उसके ऑटो में बैठ जाए और वह दीप्ति का अपहरण कर सके। लेकिन दीप्ति कभी भी ऐसे ऑटो में नहीं बैठी थी, जिसमें लड़की न हो। वह हमेशा ऐसे ऑटो में ही जाती थी जिसमें पहले से कोई लड़की बैठी हो। फिर उसने ऑटो पंचर करने का प्लान बनाया।
दीप्ति की नजर में अच्छा बनने के लिए ये किया...
घटना के दिन इसने ऑटो के पीछे एक स्विफ्ट गाड़ी भी लगा रखी था, लेकिन जो प्लान इसने ऑटो पंचर करने के लिए बनाया था उसी से इसकी स्विफ्ट कार भी पंचर हो गई। तो वह अकेला दीप्ति को किडनैप करके ले गया। वह दीप्ति को खेतों में पैदल चला कर ले गया। दीप्ति की नजर में अच्छा बनने के लिए उसने साथियों से दीप्ति को परेशान करने के लिए बोला और फिर जब वह दीप्ति को छूने की कोशिश करते तो वह अपने साथियों को थप्पड़ मारता ताकि दीप्ति को इंप्रेस कर सके। एक साथी पुलिस की मूवमेंट पर नजर रख रहा था। जब इन लोगों को लगा कि पुलिस कि रेड बढ़ रही है तो इन्होंने दीप्ति को छोड़ दिया।
देवेंद्र पर 15000 रुपये का इनाम
वह लूट, डकैती और अपहरण के कई मामलों में जेल जा चुका है। कुरुक्षेत्र जेल से फरार देवेंद्र पर 15,000 रुपये का इनाम भी था।
स्नैपडील में काम करती हैं दीप्ति सरना
दीप्ति सरना मशहूर शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दीप्ति को लेकर स्नैपडील ने #HelpFindDipti के नाम से सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की थी कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ट्विटर पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिये साझा किया जाए।
क्या हुआ था उस दिन
24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद अपने घर के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और हमेशा की तरह शेयरिंग ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी ,जहां से उसके पिता या भाई उसे अपने साथ घर ले जाते थे। ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते मे हैं। इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी। इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद हो गया था।
हिटलर और चंगेज खान का फैन है
देवेंद्र को हिटलर की आत्मकथा 'माइन काम्फ़' पूरी याद है। वह खुद को चंगेज खान का फॉलोअर कहता है। वेस्टर्न हिस्ट्री के तमाम विलेन उसके हीरो हैं। यूं तो वह सिर्फ ग्रेजुएट है, लेकिन उसे काफी जानकारी है। वह मनोरोगी है और वह काल्पनिक दुनिया में रहता है। वह दीप्ति से शादी करके नेपाल बसना चाहता था। उसे लगता था कि दीप्ति उसके लिए बनी है।
शाहरुख की फिल्म 'डर' देखी है एक हजार बार
देवेंद्र फिल्मों का शौकीन है। उसने शाहरुख खान की 'डर' फिल्म 1000 बार देखी है। साथियों को गुमराह करने के लिए देवेंद्र ने बोला कि दीप्ति हवाला का कारोबार करती है और उसके पास 10-12 करोड़ होंगे, जो उसे किडनैप करने पर मिलेंगे।
8-9 महीने से कर रहा था दीप्ति का पीछा
देवेंद्र पिछले 8 -9 महीने से दीप्ति का पीछा कर रहा था और उससे जुड़ी हर बात जानता था। उसे दीप्ति की ड्रेस से लेकर वह किससे मिलती है और कहां जाती है, सब जानकारी थी। प्लान को अंजाम देने के लिए उसने दो ऑटो खरीदे थे ताकि कभी किसी दिन दीप्ति उसके ऑटो में बैठ जाए और वह दीप्ति का अपहरण कर सके। लेकिन दीप्ति कभी भी ऐसे ऑटो में नहीं बैठी थी, जिसमें लड़की न हो। वह हमेशा ऐसे ऑटो में ही जाती थी जिसमें पहले से कोई लड़की बैठी हो। फिर उसने ऑटो पंचर करने का प्लान बनाया।
दीप्ति की नजर में अच्छा बनने के लिए ये किया...
घटना के दिन इसने ऑटो के पीछे एक स्विफ्ट गाड़ी भी लगा रखी था, लेकिन जो प्लान इसने ऑटो पंचर करने के लिए बनाया था उसी से इसकी स्विफ्ट कार भी पंचर हो गई। तो वह अकेला दीप्ति को किडनैप करके ले गया। वह दीप्ति को खेतों में पैदल चला कर ले गया। दीप्ति की नजर में अच्छा बनने के लिए उसने साथियों से दीप्ति को परेशान करने के लिए बोला और फिर जब वह दीप्ति को छूने की कोशिश करते तो वह अपने साथियों को थप्पड़ मारता ताकि दीप्ति को इंप्रेस कर सके। एक साथी पुलिस की मूवमेंट पर नजर रख रहा था। जब इन लोगों को लगा कि पुलिस कि रेड बढ़ रही है तो इन्होंने दीप्ति को छोड़ दिया।
देवेंद्र पर 15000 रुपये का इनाम
वह लूट, डकैती और अपहरण के कई मामलों में जेल जा चुका है। कुरुक्षेत्र जेल से फरार देवेंद्र पर 15,000 रुपये का इनाम भी था।
स्नैपडील में काम करती हैं दीप्ति सरना
दीप्ति सरना मशहूर शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दीप्ति को लेकर स्नैपडील ने #HelpFindDipti के नाम से सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की थी कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ट्विटर पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिये साझा किया जाए।
क्या हुआ था उस दिन
24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद अपने घर के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और हमेशा की तरह शेयरिंग ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी ,जहां से उसके पिता या भाई उसे अपने साथ घर ले जाते थे। ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते मे हैं। इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी। इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्नैपडील, गाजियाबाद, वैशाली मेट्रो स्टेशन, स्नैपडील की कर्मचारी लापता, Snapdeal Employee Missing, Dipti Sarna, Kunal Behl, Ghaziabad, दीप्ति सरना