प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो देश के 49 सेलिब्रिटी ने मॉब लिंचिंग को लेकर चिट्ठी लिखी है. इसको लेकर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूरी और रीता बहुगुणा जोशी ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जताई हैं.
NDTV से बातचीत में सांसद रमेश बिधूरी ने कहा कि देश की आबादी सवा सौ करोड़ के आसपास है उसमें 49 लोग क्या मायने रखते हैं. यह वह लोग हैं जो हनुमान चालीसा का पाठ करने पर किसी को घर से निकाल देते हैं, उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाते हैं. यह देश को विभाजित करना चाहते हैं. कांग्रेस ने जो इनके लिए किया है, उसी का यह नतीजा है.
वहीं प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए कड़े कानून हैं और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. खुद प्रधानमंत्री और पार्टी का यह मानना है.
मॉब लिंचिंग पर फिर बोले नसीरुद्दीन शाह, पीड़ितों को लेकर कही ये बात
VIDEO : मॉब लिंचिंग के मामले में पीएम मोदी को पत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं