पेट्रोल, डीज़ल और CNG सोमवार को पूरे देश में फिर महंगे हो गए. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे बढाकर 103.81/लीटर कर दिया जबकि डीज़ल भी 40 पैसे महंगा (Petrol Diesel Prices) होकर 95.07/लीटर का हो गया. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर ₹ 116.72 /लीटर और डीज़ल ₹ 100.94/लीटर हो गयी है. सोमवार को विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्य सभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी. लोक सभा में भी विपक्षी दलों ने इस मसले पर हंगामा किया. महंगा होता पेट्रोल-डीज़ल और CNG छोटे ट्रांसपोर्टरों के गले की फांस बनता जा रहा है.
ढाई रुपये महंगी हुई CNG, एक माह में सातवीं बार बढ़े दाम
ट्रांसपोर्टर संजीव सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्किट में कामाख्या ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं. डीज़ल और CNG महंगा होने से परेशान हैं, ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ गया है लेकिन कमाई नहीं बढ़ रही. कामकाज बंद होने की नौबत है. 22 मार्च के बाद पिछले 14 दिनों में डीज़ल 8.40 प्रति लीटर महंगा हो गया है, यानी तेल कंपनियों ने पिछले 2 हफ़्तों में करीब 10% महंगा किया हा. यानी ट्रांसपोर्ट का खर्च 10% बढ़ गया लेकिन माल भाड़ा प्रतिस्पर्धा की वजह से नहीं बढ़ा पा रहे हैं. दरअसल सोमवार को [पेट्रोल-डीज़ल और CNG तीनों फिर महंगे हो गए. पिछले 14 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.40/लीटर महंगा होकर 103.81/लीटर का हो गया है.
जबकिदिल्ली में डीज़ल भी 8.40/लीटर महंगा होकर 95.07/लीटर का हो गया है. मेट्रो शहरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा ₹ 114.19/लीटर और डीजल ₹ 98.50/लीटर हो गया है. डीज़ल किसी ट्रांसपोर्टर के कुल खर्च का 65% से 70% तक होता है. अब आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करने की पहल करे.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के महासचिव नवीन गुप्ता ने कहा, "1 अप्रैल से टोल चार्जेस और इंश्योरेंस भी महंगे हो गए हैं. हमारी मांग है कि डीजल की कीमतों में बदलाव डेली नहीं तिमाही आधार पर होना चाहिए. हमारी मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल किया जाए". उधर विपक्ष ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद में जमकर हंगामा किया. इस वजह से राज्य सभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी और कोई कामकाज नहीं हो सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं