विज्ञापन
Story ProgressBack

क्या यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती? डीजीपी ने बताया वायरल लेटर का सच

यूपी पुलिस के लेटर में आउटसोर्सिंग के ज़रिये सब इंस्पेक्टर की भर्ती का ज़िक्र वायरल लेटर में किया गया था. इस मामले को सुर्खियों में आता देख खुद डीजीपी ने वायरल लेटर से जुड़ा सच बताया है.

Read Time: 2 mins
क्या यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती? डीजीपी ने बताया वायरल लेटर का सच
मुताबिक़ गलती से जारी हुए लेटर को रद्द कर दिया गया है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती का एक लेटर वायरल हो रहा है. जैसे ही लेटर वायरल हुआ, वैसे ही हर जगह इसकी चर्चा होनी लगी. अब सोशल मीडिया में यूपी पुलिस के वायरल लेटर को लेकर डीजीपी दफ़्तर ने सफ़ाई पेश की है. दरअसल यूपी पुलिस के लेटर में आउटसोर्सिंग के ज़रिये सब इंस्पेक्टर की भर्ती का ज़िक्र वायरल लेटर में किया गया था. डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ़ से जारी बयान में साफ़ किया गया है कि क्लास 4 यानी चपरासी स्तर पर आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भारी पहले से कराई जाती है.

वायरल लेटर पर डीजीपी ने दी सफाई

डीजीपी दफ़्तर का दावा है कि वायरल हुए लेटर में ग़लती से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जगह क्लर्क स्तर के सब इंस्पेक्टर और एसएसआई स्तर के कर्मचारियों की भर्ती का ज़िक्र कर दिया गया है. डीजीपी के बयान में दावा है कि गलती से मिनिस्टीरियल स्टाफ़ के भर्ती का ज़िक्र हुआ है लेकिन शासन की तरफ से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है. दावे के मुताबिक़ गलती से जारी हुए लेटर को रद्द कर दिया गया है.

वायरल लेटर में भर्ती को लेकर क्या कहा गया

पुलिस अधिकारियों को भेजे गए इस लेटर में कहा गया है कि निदेशानुसार अनुरोध है कि पुलिस विभाग के अर्न्तगत लिपिकीय संवर्ग में आउट सोर्सिगं के माध्यम से सेवायें लिये जाने के सम्बन्ध में अपना सुविचारित अभिमत/आख्या इस मुख्यालय को एक सप्ताह के अंदर ही उपलब्ध कराने की कृपा करें, जिससे वस्तुस्थिति से उ०प्र० शासन को अवगत कराया जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, पीयूष गोयल की ली जगह
क्या यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती? डीजीपी ने बताया वायरल लेटर का सच
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Next Article
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;