महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से कहा है कि उनकी पुलिस सुरक्षा न बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा है कि वे मुंबई के आम नागरिकों की तरह रहना चाहती हैं. अमृता फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. इसके साथ उन्हें ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन भी दिया जा रहा है.
सुरक्षा बढ़ाए जाने पुर अमृता फडणवीस ने अंग्रेजी में ट्वीट किया. अमृता फडणवीस ने लिखा. "मैं मुंबई के आम नागरिक की तरह रहना चाहती हूं. मैं नम्रतापूर्वक मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि मुझे ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट वाहन प्रदान न करें. मुंबई में यातायात की स्थिति निराशाजनक है, लेकिन मुझे यकीन है कि, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं के जरिए हमें जल्द ही राहत मिलेगी.''
I'm & wish to live like common citizen of #Mumbai
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) November 2, 2022
I humbly request @MumbaiPolice not to provide me traffic clearance pilot vehicle
Traffic condition in Mumbai is frustrating but I'm sure,with Infra & development projects by @mieknathshinde & @Dev_Fadnavis we will soon get relief https://t.co/ym2wTodt6D
गौरतलब है कि अमृता फडणवीस मुंबई के बिगड़े यातायात को लेकर मुखर रही हैं. उन्होंने इसी साल पांच फरवरी को कहा था कि, "क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा था कि वह सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक में फंसने से व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं.
अमृता फडणवीस ने कहा था कि, 'भूल जाओ कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं. मैं आपसे एक महिला के रूप में बात कर रही हूं. मैंने सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक जाम में फंसने का अनुभव किया है. यह हमें परेशान करते हैं.''
अमृता फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं