विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2022

"वहीं बनेगा मेट्रो कारशेड, उद्धव ठाकरे का निर्णय गलत", उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले

महाराष्ट्र में  सत्ता पलट के बाद  एकनाथ शिंदे की सरकार ने उद्धव सरकार के आरे में मेट्रो कारशेड (Metro Carshed) नहीं बनाने को लेकर किए गए फैसले को पलटने की तैयारी शुरू कर दी हैं.

"वहीं बनेगा मेट्रो कारशेड, उद्धव ठाकरे का निर्णय गलत", उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले
फडणवीस ने बताया  कि पिछली सरकार ने जहां कार शेड प्रपोज किया था वो जगह अभी भी विवाद मैं है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में  सत्ता पलट के बाद  एकनाथ शिंदे की सरकार ने उद्धव सरकार के आरे में मेट्रो कारशेड (Metro Carshed) नहीं बनाने को लेकर किए गए फैसले को पलटने की तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके बाद मेट्रो कारशेड को वापस आरे कॉलोनी मे  शिफ्ट किया जा रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा कि 'उद्धव जी का पूरा आदर करके कहना चाहूंगा कि उनका निर्णय गलत है मैने कहा था कि आप अपना अहंकार छोड़कर आरे में कारशेड बनाने दीजिए'.

फडणवीस ने कहा कि मेट्रो का बहुत काम हो चुका है लेकिन मेट्रो कारशेड का काम नही होने से मेट्रो शुरू नही हो सकती. हालांकि उनकी सरकार ने महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल को आदेश दिए हैं कि मेट्रो कारशेड आरे में ही बनाया जाएगा. इस बारे में अदालत के सामने सरकार का पक्ष रखा जाए.

मेट्रो को लेकर किये गये इस फैसले पर NDTV ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की.  देवेंद्र फडणवीस ने बताया  कि पिछली सरकार ने जहां कार शेड प्रपोज किया था वो जगह अभी भी विवाद मैं है. मेट्रो 3 का बहुत काम हो चुका है लेकिन मेट्रो कारशेड का काम नही होने से मेट्रो शुरू नही हो सकती. उन्हेने कहा कि पिछली सरकार ने जहा कारशेड प्रपोज किया वो डिस्प्यूट में है  और वो जगह मिलने के बाद भी कार शेड नही बनाया जा सकता.  

हमारी सरकार ने जहा कारशेड प्रपोज किया है वहा 25 फीसदी काम हो चुका है और बाकी बचा हुआ काम तुरंत किया जा सकता है इसलिए मुंबई करो के हित के लिए आरे में कारशेड वही बनना चाहिए. इसलिए हमारा फैसला है की कारशेड वही बनेगा.  

बता दें कि 2016 में तत्कालिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कारशेड को आरे में बनाए जाने को लेकर फैसला किया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद उद्धव सरकार ने इस कारशेड को कांजुर में बनाने को लेकर फैसला किया. इसी बाबत अब फिर से इस फैसले को पलट कर कारशेड का निर्माण आरे कॉलोनी में करवाया जा रहा है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com