देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. महायुति गठबंधन के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने को भी डिप्टी CM पद की शपथ दिलाई गई. समारोह के बाद फडणवीस, शिंदे और पवार एक साथ दक्षिण मुंबई में स्थित राज्य सचिवालय मंत्रालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता की और एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया.
मंत्रालय' पहुंचने पर तीनों नेताओं का कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद फडणवीस और उनके सहयोगियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजाबाई, बीआर आंबेडकर और महात्मा फुले की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा नीत ‘महायुति' के हजारों समर्थक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. यह समारोह 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया.
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है और यह इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण है कि महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है.
शीतकालीन सत्र से पहले होगा मंत्रिपरिषद का विस्तार
किसी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई. भाजपा के एक नेता ने बताया कि मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा.
कार्यभार संभालते ही फडणवीस ने लिया बड़ा फैसला
फडणवीस ने कार्यभार संभालने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. पुणे के निवासी चंद्रकांत कुरहाडे की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने से पहले फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए.
7 से 9 दिसंबर तक विधानसभा सत्र
राज्य मंत्रिमंडल ने शाम को हुई अपनी पहली बैठक में राज्यपाल से सिफारिश की कि नये विधायकों को शपथ दिलाने के लिए विधानसभा सत्र सात से नौ दिसंबर तक आयोजित किया जाए तथा सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाए.
समारोह में कौन-कौन हुए शामिल
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में आए, जिनमें योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, हिमंत विश्व शर्मा, मोहन यादव और प्रमोद सावंत शामिल थे. समारोह में अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा उद्योगपति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.
फडणवीस ने मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार लोगों के कल्याण के लिए पारदर्शिता के साथ काम करेगी.'' विधानसभा में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों की कम संख्या होने का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘हम बदले की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते.''
डिप्टी CM की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे. आम आदमी के रूप में काम किया और अब आम आदमी के लिए समर्पित रहेंगे.
यह खुशी का अवसर : फडणवीस की अमृता
फडणवीस के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व उनकी बैंकर और गायिका पत्नी अमृता ने इसे खूबसूरत दिन बताया. उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और जिम्मेदारी का एहसास बढ़ गया है.
महाराष्ट्र में NDA को मिली शानदार जीत
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे. ‘महायुति' के घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं