
सरकार का दावा है कि मध्यप्रदेश में 92 लाख टन अनाज है लेकिन फिर भी एक शख्स कूड़ेदान से अपनी भूख मिटाता नजर आया. शख्स की वीडियो शूट करने वाले ने कहा भी कि वो उसे खाना खिला देगा लेकिन पेट की भूख हर आश्वासन से बड़ी थी. राज्य के खंडवा से आई ये तस्वीरें परेशान कर देने वाली हैं. मेडिकल चौक के पास सड़क किनारे बने कूड़ेदान से एक शख्स अपनी भूख मिटाता नजर आया. खंडवा का ये इलाका खड़कपुरा के पास ही है जो कंटोनमेंट जोन में आता है.
मप्र में 92 लाख टन अनाज है,फिर भी ये शख्स कूड़ेदान से अपनी भूख मिटा रहा है.वीडियो शूट करने वाले शख्स ने कहा भी कि वो उसे खाना खिला देगा लेकिन पेट की भूख हर आश्वासन से बड़ी थी @INCMP @RahulGandhi @ndtvindia@cpimspeak @ReallySwara @AunindyoC @JeanDreze @messagesachin @MPArunYadav pic.twitter.com/ghSnSZHoGW
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 16, 2020
बताया जा रहा है कि नटवर मंडलोई नाम का ये शख्स खंडवा के घासपुर इलाके में भगत सिंह की प्रतिमा के पास का रहने वाला है. मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिवार वालों ने इसे छोड़ दिया है, फुटपाथ पर ये रात बिताता है. लॉकडाउन से पहले ये आसपास के घरों से खाना मांगकर अपनी भूख मिटा लेता था लेकिन अब वो भी मुश्किल है.
खंडवा में बुधवार तक 16 कोरोना संक्रमित थे, लेकिन 24 घंटे में ही ये आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है. मध्यप्रदेश में अब कुल 1,164 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिसमें 55 की मौत हो चुकी है. ये हालात तब हैं जब मध्यप्रदेश में अनाज के गोदाम भरे हैं, सरकार 5.46 करोड़ लोगों को अप्रैल,मई, जून का राशन बांटने का दावा कर रही है. ये भी बताया जा रहा है कि अभी भी गोदामों में 92 लाख टन अनाज है ऐसे में भूखे शख्स की ये तस्वीर यकीनन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं