केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम मुसलमान होने के 'बावजूद' एक महान राष्ट्रवादी थे। उनके इस बयान से एक नया विवाद छिड़ गया है।
शर्मा का बयान नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) के निदेशक महेश रंगराजन के इस्तीफे से पैदा हुए विवाद की पृष्ठभूमि में आया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की ओर से असहनीय दबाव की वजह से रंगराजन ने इस्तीफा दिया।
केंद्रीय मंत्री शर्मा ने हाल ही में देश को 'सांस्कृतिक प्रदूषण' से मुक्त कराने और विद्यार्थियों को महाभारत तथा रामायण पढ़ाने की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री ने एक समाचार चैनल से कहा, 'हमने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर कर दिया जो एक मुस्लिम होते हुए भी महान राष्ट्रवादी थे।'
आपको बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 28 अगस्त को लुटियन्स दिल्ली में स्थित औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड करने की मंजूरी दी थी।
शर्मा का बयान नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) के निदेशक महेश रंगराजन के इस्तीफे से पैदा हुए विवाद की पृष्ठभूमि में आया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की ओर से असहनीय दबाव की वजह से रंगराजन ने इस्तीफा दिया।
केंद्रीय मंत्री शर्मा ने हाल ही में देश को 'सांस्कृतिक प्रदूषण' से मुक्त कराने और विद्यार्थियों को महाभारत तथा रामायण पढ़ाने की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री ने एक समाचार चैनल से कहा, 'हमने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर कर दिया जो एक मुस्लिम होते हुए भी महान राष्ट्रवादी थे।'
आपको बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 28 अगस्त को लुटियन्स दिल्ली में स्थित औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड करने की मंजूरी दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेश शर्मा, केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, औरंगजेब रोड, एपीजे अब्दुल कलाम आजाद, Mahesh Sharma, Aurangzeb Road, APJ Abdul Kalam