बेंगलुरु रैली में पीएम मोदी
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सबसे पहले कहा- मौसम बदल रहा है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि विदेश में भारत की छवि बुरी तरह से प्रभावित हुई थी।
नए भूमि अधिग्रहण विधेयक पर आलोचनाओं का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों के फायदे के लिए भूमि संबंधी रिकॉर्ड में सुधार किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर यह झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि सरकार किसानों के हितों के विरद्ध काम कर रही है।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए काम कर रही है क्योंकि वह मानती है कि जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, देश प्रगति नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह किसानों के बीच रहे हैं और उनकी हालत को समझ सकते हैं इसलिए वह किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए अच्छे इरादे से काम कर रहे हैं।
शुक्रवार को शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने आए मोदी ने कहा, ‘किसान ने अपनी जमीन कैसे खो दी? यह कहां चली गई? अपने बच्चों को चपरासी की नौकरी दिलाने के लिए या उन्हें ड्राइवर बनाने के लिहाज से रिश्वत देने के लिए वे अपनी जमीन तक बेचने को मजबूर हो जाते थे। पिछली सरकार ने उन्हें जमीन बेचने के लिए बाध्य किया।’
उन्होंने कहा, ‘भूमि संबंधी रिकॉर्ड में सुधार किया जाएगा ताकि किसानों को उनकी जमीन वापस मिले। इसके लिए हम बड़ा अभियान शुरू करेंगे।’ भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले विपक्षी दलों पर नाम लिये बिना निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘जो लोग झूठ फैला रहे हैं, वे जानते नहीं हैं कि किसानों के हितों का संरक्षण कैसे किया जाए।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कालेधन के मुद्दे पर देशभर में झूठ फैलाया गया। मोदी ने विपक्ष के सवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कालेधन पर संसद में विधेयक लाने के बाद उनके मुंह पर ताला लग गया है।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अगले महीने एक साल पूरा करने जा रही अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
मोदी ने कहा, 'कालाधन पर देश में झूठ फैलाया गया। पुरानी सरकार कालेधन के मुद्दे पर कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं थी। कुछ लोग हमें ताने मारते रहते थे कि मोदी जी चुनाव में काले धन की बड़ी बातें करते थे, कहां है काला धन? काला धन कब आएगा? काला धन आएगा कि नहीं आएगा? सच को दबाने के लिए झूठ चलाया गया। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने एसआईटी बनाने का फैसला ले लिया था। अब सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी लगातार रिपोर्ट दे रही है।'
उन्होंने कहा, 'कालेधन पर जी-20 में प्रस्ताव पारित हुआ। कालेधन पर संसद में कड़ा कानून रखा और दुनिया ने भी कालेधन पर हमारी बात मानी। दुनियाभर के नेताओं से आंखें मिलाकर हमने कालेधन पर बात की।'
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद कालाधन वापस लाना ही नहीं है, बल्कि कोई कालेधन को बाहर ले जाने की हिम्मत न करे, इसका भी इंतजाम करना है।
मोदी ने कहा, 'नीति से ज्यादा ताकतवर नीयत होती है। देश के पीछे रहने का कोई कारण नहीं है। देश तेज गति से चल पड़ा है। कई प्रोजेक्ट लटके पड़े थे। हमारी सरकार ने उन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाया है।'
कोयला मुद्दे पर मोदी ने कहा, 'भाजपा सरकार ने कोयले में हाथ डाला और कोयले को हीरा बनाया। कोयले को हमने देश को समर्पित किया। 204 में से 20 खदानों की नीलामी हुई। इस नीलामी से दो लाख करोड़ रुपये आया। हमने स्पेक्ट्रम की नीलामी करवाई। इस नीलामी से एक लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई।'
रेलवे में सुधार पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश में पहली बार दूरदर्शी रेल बजट पेश किया गया। पहले सांसद चिट्ठियां लिखते थे और रेल मंत्रालय उनमें से कुछ को कंपाइल कर लेता था। वह रेल बजट होता था। लेकिन हमारी सरकार ने पहली बार एक विजन के साथ दूरदर्शी रेल बजट पेश किया है।'
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं