दादरी बाईपास पर घने कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घना कोहरा होने के कारण करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए. ये हादसा सुबह लगभग 9 बजे के आसपास हुआ है. पहले आईसर कैंटर ट्रक से टकराया फिर कोहरे के कारण एक-एक करके गाड़ियां आपस में टकराती चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद हाईवे पर लगे जाम को जेसीबी, क्रेन हाइड्रा की मदद से खुलवाया गया.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें घने कोहरे की वजह से हुए हादसे के बाद वाहनों की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी.
एडिशनल डीसीपी आशोक कुमार ने बताया कि इस हादसे मे कैलाश प्रशांत, अपूर्व परमार, केशव, और मोहन स्वरूप घायल हुए थे. जिन्हें दादरी पुलिस ने सीएचसी दादरी पर इलाज के लिए भर्ती कराया है. मोहन स्वरूप की हालत गंभीर है. पुलिस के द्वारा क्रेन बुलाकर गाड़ियों को रोड से साइट किया गया. जिसके बाद ट्रैफिक खुल सका. पुलिस लोगों को अनाउंसमेंट करके सावधानी बरतने की सलाह दे रही है.
गौरतलब है कि उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है और घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य हो गई है. ऐसे में कई सारे सड़क हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोटा में पतंग के मांझे से गला कटने से लड़के की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं