विज्ञापन
This Article is From May 12, 2023

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र 'कोमा' में : ममता सरकार पर बरसे जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख विपक्षी दल बनने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह पसंद नहीं आया कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बंगाल में इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रही है. 

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र 'कोमा' में : ममता सरकार पर बरसे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. (फाइल)
नई दिल्ली  :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज बची नहीं है, बल्कि यह कहना सही होगा कि वहां लोकतंत्र 'कोमा' (अचेतन अवस्था) में चला गया है. नड्डा ने यह बात 'डेमोक्रेसी इन कोमा: साइलेंस्ड वायसेस आफ वूमन विक्टिम्स इन बंगाल' के विमोचन के बाद अपने संबोधन में कही. तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में अपराध और विभिन्न राजनीतिक हत्याओं सहित कई अन्य घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. यह कहना बिल्कुल सही है कि बंगाल में लोकतंत्र कोमा में है.'

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को जागरूक करने और बंगाल के गौरव को स्थापित करना की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा, 'हम बंगाल में बदले की बात नहीं करते, बदलाव की बात करते हैं. वहां बदलाव चाहिए और आप सबकी ताकत से हम बदलाव कर सकते हैं.'

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख विपक्षी दल बनने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह पसंद नहीं आया कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बंगाल में इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रही है. 

उन्होंने कहा, 'यह ममता बनर्जी पचा नहीं पाई और उन्होंने हमले करना शुरू कर दिया, जब उन्होंने मुझे नहीं बख्शा तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार करते होंगे, आप समझ सकते हैं.'

प्रचार के दौरान मुझ पर हमला हुआ : नड्डा 
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पर खुद पर हुए एक कथित हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'जब चुनाव प्रचार शुरू हुआ तो पहले दिन पहला हमला मुझ पर हुआ, जब मैं डायमंड हार्बर जा रहा था. यह एक ठंडे खून वाली गतिविधि थी.'

'विपक्ष को चुप कराने की शैली'
उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी की कार्यशैली 'विपक्ष को चुप कराने' की है. उन्होंने कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई विरोध न हो.' 

महिला अपराध पर नड्डा 
नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर 74 प्रतिशत से अधिक है.  उन्होंने दावा किया कि महिलाओं पर एसिड हमलों की संख्या में पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में मई 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद वहां अपराध की कुल 12,000 घटनाएं हुई और 80000 से अधिक लोग विस्थापित हुए. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में 57 लोगों की हत्या हुई और इस दौरान यौन उत्पीड़न की कुल 123 घटनाएं हुई. 

ये भी पढ़ें :

* नए प्रकार का आतंकवाद, जो बिना गोला-बारूद का ... : 'द केरल स्टोरी' देखने के बाद बोले जेपी नड्डा
* "मानसिक दिवालियापन..."कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के बयान पर बीजेपी का पलटवार
* ओडिशा में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए BJP ने किया समिति का गठन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com