दिल्ली के LG ने AAP को भेजा लीगल नोटिस, पार्टी समेत इन नेताओं से 48 घंटे में मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह से अगले 48 घण्टे में इस पर जवाब मांगा गया है. ऐसा नहीं होने पर आगे कानूनी रूप से कदम उठाने की बात कही गई है. 

दिल्ली के LG ने AAP को भेजा लीगल नोटिस, पार्टी समेत इन नेताओं से 48 घंटे में मांगा जवाब

अगले 48 घण्टे में लीगल नोटिस पर जवाब मांगा गया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के वकील के जरिए आम आदमी पार्टी, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह को सोमवार को लीगल नोटिस भेजा गया है. हालिया दिल्ली विधानसभा सेशन के दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने आरोप लगाया था कि खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहते हुए विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर गलत तरीके से पुराने नोटों को नए में बदलवाया गया और इसमें 1400 करोड़ का घोटाला हुआ. इसी मामले में उन्होंने ये एक्शन लिया है. 

एलजी की तरफ से भेज गए नोटिस में इस पर आपत्ति जाहिर की गई है. विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जो नारे लगाए गए थे और ट्वीटर पर जो हैशटैग चलाया गया (#LG Saxena ko Girftar karo, #LG Saxena chor hai) इन पर भी नोटिस में सवाल उठाया गया है. 

आम आदमी पार्टी, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह से अगले 48 घण्टे में इस पर जवाब मांगा गया है. ऐसा नहीं होने पर आगे कानूनी रूप से कदम उठाने की बात कही गई है. 

इधर, एलजी की नोटिस पर आप ने कहा, "  अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो सीबीआई की छापेमारी और जांच से इतना डरे हुए क्यों हैं? वह स्वतंत्र जांच के लिए खुद को पेश क्यों नहीं करते? उन्हें लोगों को धमकाना बंद कर देना चाहिए."

आप ने कहा, " उन्होंने केवीआईसी में इतना भ्रष्टाचार किया है कि अब वह लोगों को धमकाकर इसके खुलासे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह हमारी आवाज को बंद नहीं करा सकते. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखते हैं."

दरअसल, बीते दिनों आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा में सक्सेना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उन्होंने 2016 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में चलन से बाहर हो चुके भारतीय मुद्रा के नोटों को बदलवाया था. आप ने इस मामले में 1,400 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप लगाते हुए सक्सेना के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी.

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह