विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2020

COVID-19: दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88% के करीब, बीते 24 घंटे में 1,075 नए मामले दर्ज

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में यानी एक दिन में 21 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 3827 मरीजों की जान जा चुकी है.

COVID-19: दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88% के करीब, बीते 24 घंटे में 1,075 नए मामले दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के लगातार चढ़ते ग्राफ के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हालात में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 87.95 प्रतिशत हो गया है. यह राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है. अब यहां सिर्फ 9.11 प्रतिशत एक्टिव केस ही बचे हैं जबकि 2.93 प्रतिशत मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो गई है. कुल एक्टिव केस 11,904 रह गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,075 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अब सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,30,606 पहुंच गई है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में यानी एक दिन में 21 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 3827 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक कुल 1,14,875 मरीज ठीक हुए है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1807 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. 

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 17,533 टेस्ट हुए है. जिसमें 5032 RT-PCR और 12,501 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कुल 9,46,777 टेस्ट किए गए हैं. राजधानी में 6976 मरीजों का होम आइसोलेशन में रखा गया है. 

वीडियो: देश में कोरोनावायरस के 13.85 लाख मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com