बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पुलिस को जानकारी मिली कि गंदे नाले के पास एक महिला घायल अवस्था में पड़ी है, पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महिला बुरी तरह घायल और खून से लथपथ थी, महिला के पास उसकी 9 महीने की बेटी भी बैठी हुई थी, महिला की पहचान 20 साल की शिवानी के तौर पर हुई जो पानीपत की रहने वाली है. पुलिस ने महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दिल्ली में कोरोना के नए मामले ढाई सौ से भी नीचे आए, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर
शिवानी ने अपने बयान में बताया कि उसकी ये हालात उसके पति और जेठ ने मिलकर की है,उसे मरा हुआ समझकर उसे वो अलीपुर इलाके में गंदे नाले के पास फेंक गए, साथ में उसकी 9 महीने की बेटी को भी वहीं छोड़ गए. महिला के मुताबिक जेठ अशोक की पत्नी कुछ दिन पहले गायब हो गई थी.इसलिए पति दीपक के साथ वो दिल्ली में जेठ के घर आ गई थी, लेकिन जब उसने 5 जून को घर वापस जाने के लिए कहा तो उसका जेठ और पति दोनों मना करने लगे.
अनलॉक होते ही दिल्ली की सड़कों पर भारी ट्रैफिक, मेट्रो के एंट्री गेट बंद किए गए, अप्रवासी लौट रहे
जब उसने घर जाने की ज़िद की तो अगले दिन दोनों उसे छोड़ने के बहाने लाये और उसके सिर पर किसी भारी चीज़ से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति दीपक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अशोक की तलाश जारी है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं