विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

दिल्ली : मंत्री आतिशी ने जताई जल संकट की आशंका, कहा- जारी नहीं किया गया जल बोर्ड का पैसा

आतिशी ने फाइनेंस सेक्रेटरी आशीष चंद्र वर्मा को निलंबित करने और उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मांग की कि दिल्ली जल बोर्ड का बकाया जल्द से जल्द जारी किया जाए.

दिल्ली : मंत्री आतिशी ने जताई जल संकट की आशंका, कहा- जारी नहीं किया गया जल बोर्ड का पैसा
नई दिल्ली:

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली में जल संकट की आशंका जताई है. आतिशी ने मुख्यमंत्री के जरिए उपराज्यपाल को भेजे नोट में बताया कि दिल्ली जल बोर्ड का 910 करोड़ रुपये बकाया है, जो वित्त विभाग जारी नहीं कर रहा है.

कहा गया है कि दिल्ली का वित्त विभाग जो दिल्ली जल बोर्ड को इंस्टॉलमेंट नियमित रूप से जारी करता है, उसके लिए फाइनेंस/प्लानिंग विभागों से अलग-अलग आपत्ति और सवाल आए, जिनका जल्द से जल्द जवाब दिया गया. लेकिन फिर भी जल बोर्ड का पैसा जारी नहीं किया गया.

15 नवंबर को इस मामले के समाधान के लिए आतिशी ने वित्त मंत्री के तौर पर बैठक बुलाई, लेकिन वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया.

अगस्त 2023 में दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी इंस्टॉलमेंट जारी करने के लिए कहा था लेकिन अभी तक जारी नहीं की गई. 17 नवंबर को दिल्ली जल बोर्ड ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने साफ कह दिया कि वो काम बंद कर देंगे.

आतिशी ने फाइनेंस सेक्रेटरी आशीष चंद्र वर्मा को निलंबित करने और उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मांग की कि दिल्ली जल बोर्ड का बकाया जल्द से जल्द जारी किया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: