दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में ईसाई प्रार्थना भवन में हंगामा हुआ, जिसमें एक शख्स को मामूली चोट आई. हंगामे की ये घटना रविवार सुबह हुई. बताया जा रहा है कि हंगामा सियोन प्रार्थना भवन में सुबह लॉफ प्रार्थना के दौरान हुआ. आरोप के मुताबिक, प्रार्थना के दौरान अचानक कुछ हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग भवन में घुस गए और कथित तौर पर नारेबाजी और तोड़फोड़ करने लगे. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
उग्र भीड़ ने थाने के बाहर भी की जमकर नारेबाजी
शिकायतकर्ता जब मामला दर्ज करवाने जीटीबी एन्क्लेव थाने पहुंचे, तो उग्र भीड़ ने थाने पर भी की जमकर नारेबाजी की. पुलिस में मुदकमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी गई है. सियोन प्रार्थना भवन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. इधर, हिंदू पक्ष ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई.
हंगामे में एक शख्स मामूली रूप से घायल
हिन्दू संगठनों का आरोप कि प्रार्थना की आड़ में धर्म के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि हंगामे में एक शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हंगामे में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है.साथ ही इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं