विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2022

दिल्ली: VIP नंबर प्लेट वाली BMW कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मालिक गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह BMW कार के टायर का फटना है.

दिल्ली: VIP नंबर प्लेट वाली BMW कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मालिक गिरफ्तार
तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी के महिपालपुर इलाके में एक बाइक सवार को कुचलने वाली लग्जरी कार के चालक को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शहर के पंजाबी बाग निवासी सुनील (40) के रूप में हुई है.

पुलिस की जांच से पता चला कि कार पुरानी थी, जिसके शीशे पर दिल्ली छावनी बोर्ड का स्टीकर और वीआईपी प्लेट लगी थी. हालांकि, सुनील ने आरोपों से इनकार किया और दुर्घटना के दौरान साइट पर अपनी उपस्थिति से इनकार किया.

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र महिपालपुर में रविवार को एक महंगी कार की चपेट में आने से शुभेंदु चटर्जी की मौत हो गयी थी. मृतक की दोस्त सारिका ने एएनआई को बताया कि शुभेंदु समूह के साथ साइकिल चलाता था, लेकिन जब घटना हुई तो वह अकेले साइकिल चला रहा था.

रविवार सुबह जब यह हादसा हुआ उस दौरान भी सुबेंदु धौलाकुआं तक ही जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले फिलहाल उस कार को भी जब्त कर लिया है जिससे यह हादसा हुआ है. साथ ही घटना को लेकर हादसे की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह BMW कार के टायर का फटना है. टायर फटने की वजह से चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने सामने चल रहे साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक घायल शख्स को पास के अस्पताल तक लेकर गया जहां बाद में डॉक्टरों की टीम ने साइकिल सवार सुबेंदु को मृत घोषित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com