दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित रामलीला मैदान के पास फ़ैज़ ए इलाही मस्जिद के आसपास आधी रात को अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई. 7 जनवरी तड़के करीब 10 बुलडोजर और 15 से ज्यादा JCB मशीनों ने डेमोलेशन का काम शुरू किया. इस दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए. मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी और लोगों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के लिए 9 जिलों के DCP रैंक के अफसरों को तैनात किया गया था. करीब 1,000 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. मलबा हटाने के लिए 70 से ज्यादा डंपर और 150 से अधिक MCD कर्मचारी लगाए गए. तुर्कमान गेट की तरफ़ बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को पीछे हटाया. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है.
LIVE Updates:
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई हिंसा की बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने की निंदा
दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना को बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि कानून का पालन होना चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
संजय सरावगी ने कहा कि वह जमाना गया जब संप्रदाय या जाति के आधार पर लोगों को प्रोटेक्शन दिया जाता था. अब निश्चित रूप से अगर आपने अतिक्रमण किया है और कोर्ट का कोई निर्देश है, तो आपको हटाना ही पड़ेगा. कानून का पालन करना पड़ेगा. कानून से बड़ा कोई नहीं है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन है, इसलिए कानून का पालन करना अनिवार्य है.
हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: दिल्ली के गृह मंत्री ने अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा पर कहा
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव की घटना ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ थी. उन्होंने चेतावनी दी कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी मस्जिद और पास के कब्रिस्तान से सटी जमीन पर अदालत के आदेशानुसार तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहे थे और इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और कांच की बोतलें फेंकी जिससे कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सूद ने कहा कि मस्जिद के आसपास कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान अवैध रूप से बनाए गए थे, जिनके खिलाफ अदालत के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली तुर्कमान गेट बुलडोजर एक्शन: जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने उठाए सवाल
जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, एमसीडी और अधिकारियों को सब्र रखना चाहिए.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मलिक मोतासिम खान ने कहा कि तुर्कमान गेट के पास मस्जिद को लेकर मुसलमानों का मानना है कि यह वक्फ की जमीन है और उनकी प्रॉपर्टी है. मस्जिद के नजदीक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दवाखाना, बारात घर और कुरान की तालीम के लिए कुछ कमरे बनाए थे. मस्जिद के साथ उससे जुड़ी हुई एक जगह होती है, जहां लोग नमाज के लिए तैयारी करते हैं. मुसलमानों का कहना है कि यह वक्फ की जमीन है, जबकि सरकार का दावा है कि यह सरकारी जमीन है और इस पर कब्जा किया गया है. यही असली विवाद है.
दिल्ली में तुर्कमान गेट पर डिमोलिशन ड्राइव के दौरान हिंसा : क्या पहले से रची गई थी पत्थरबाजी की साजिश?
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एमसीडी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान देर रात तनावपूर्ण हालात बन गए. फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलाए जा रहे थे, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह पत्थरबाजी अचानक हुई या इसके पीछे पहले से कोई साजिश थी? यहां पढ़ें पूरी खबर
पत्थरबाजों के द्वारा किए गए हंगामे पर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
तुर्कमान गेट बुलडोजर एक्शन: '20-25 लोग थे... सब बाहर के होंगे'- सुनिए- पत्थरबाजों के द्वारा किए गए हंगामे पर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
तुर्कमान गेट बुलडोजर एक्शन: '20-25 लोग थे... सब बाहर के होंगे'- सुनिए- पत्थरबाजों के द्वारा किए गए हंगामे पर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
— NDTV India (@ndtvindia) January 7, 2026
पूरी खबर- https://t.co/nXawT4OKZi#Delhi | #Bulldozer | @tabishh_husain pic.twitter.com/BIh3UdIEO7
दिल्ली तुर्कमान गेट पत्थरबाजी: पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, 10 हिरासत में
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद तनाव की स्थिति है. इसी बीच, पत्थरबाजी की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में करीब 10 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार सुबह इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जहां देर रात एमसीडी ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अभी सीसीटीवी फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है.
फैज इलाही मस्जिद मामला, पुलिस ने 5 लोगों को डिटेन किया
पुलिस पर पथराव के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को डिटेन किया है. पुलिस के पास 100 से जायदा फुटेज हैं उपद्रव करने वाले लोगों के. पुलिसकर्मियों ने बॉडीकेम पहन रखे थे जिसमें कई लोगों की तस्वीरें कैद हुई है.
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके का लेटेस्ट वीडियो देखिए
तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके से सुबह के दृश्य, जहां दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार, एमसीडी ने कल अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था.
#WATCH | Delhi | Morning visuals from the area near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where MCD, pursuant to the directions of the Delhi High Court, carried out a demolition drive on an encroachment yesterday. pic.twitter.com/NihxNZgnAn
— ANI (@ANI) January 7, 2026
11 बजे के बाद ट्रैफ़िक की सख्ती में दी जा सकती है ढील
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार रात से ही फ़िलहाल रामलीला मैदान जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं. हालांकि 11 बजे के ट्रैफ़िक की सख्ती में ढील दी जा सकती है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान, 5 पुलिस कर्मी घायल
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई झड़प में 5 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए. सीसीटीवी कैमरे के जरिए पत्थरबाज़ों की पहचान करके मामला दर्ज की जाएगी. घायल पुलिसकर्मी के बयान के बाद FIR कुछ देर बाद दर्ज की जाएगी. फ़िलहाल रामलीला मैदान जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं.
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा ने कहा कि हमने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है. जिन लोगों ने उपद्रव किया उनके खिलाफ एक्शन होगा. उनकी पहचान फुटेज के आधार पर की जाएगी. उपद्रवियों में ज्यादातर बाहरी लोग थे उन्हें भी नहीं बक्शा जाएगा.
बुलडोजर एक्शन का लोगों ने किया विरोध
तुर्कमान गेट की तरफ़ बैरिकेडिंग के खिलाफ़ लोग नारेबाजी कर रहे थे और बैरकिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का पुलिसबल का उपयोग कर उपद्रव कर रहे लोगो को दूर किया.