विज्ञापन

आंखों देखी: फैज-ए-इलाही मस्जिद की मीनारें खामोश और चर्चाओं का गुबार आसमान पर…

तुर्कमान गेट जहां अस्सी फीसदी आबादी मुस्लिम समुदाय की है. पुलिस के डीसीपी निधिन वाल्सन खुद स्वीकार करते हैं कि केवल 100-150 लोगों ने माहौल खराब किया, बाकी इलाके के बहुसंख्यक लोगों का सहयोग रहा.

आंखों देखी: फैज-ए-इलाही मस्जिद की मीनारें खामोश और चर्चाओं का गुबार आसमान पर…
  • दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के बगल में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई
  • हाईकोर्ट ने दिसंबर में मस्जिद के पास 4047 स्क्वायर यार्ड जमीन पर अतिक्रमण को अवैध घोषित किया था
  • दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया कि केवल कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ा, जबकि अधिकांश स्थानीय लोगों ने सहयोग किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के तुर्कमान गेट की भीड़भाड़ वाली जगह पर 6 जनवरी को दोपहर बाद जब सुरक्षाकर्मी डीटीसी की बस से उतरने लगे, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि करीब 80 साल पुरानी मस्जिद के बगल में बने बैंक्वेट हॉल को तोड़ दिया जाएगा और जवाब में पत्थरबाजी होगी. इसके पीछे वजह भी थी, क्योंकि ये इलाका दिल्ली के सबसे सघन आबादी वाला और व्यस्त बाजार में से एक है. हालांकि इसकी भूमिका 3 जनवरी के बाद से ही बननी शुरू हो गई थी.

पिछले साल दिसंबर में हाईकोर्ट ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के बगल में 4047 स्क्वायर यार्ड जमीन को अवैध घोषित किया था. 3 जनवरी को एमसीडी की छोटी सी टीम ने इलाके का सर्वे किया, लेकिन कार्रवाई इतनी जल्दी होगी, इसका इल्म किसी को नहीं था. 5 जनवरी को फिर एमसीडी के अधिकारी मस्जिद पहुंचे, तब इंतजामिया कमेटी कोई कागजात नहीं दिखा पाई. लेकिन भीड़ बढ़ जाने से एमसीडी की टीम लोकल पुलिस के साथ बैरंग लौट गई.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरे दिन यानि 6 जनवरी को जब इंतजामिया कमेटी स्टे के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रही थी, तब वहीं से बामुश्किल बीस कदम की दूरी पर बने तुर्कमान चौकी में अधिकारियों की आमद बढ़ रही थी. MCD की लीगल टीम आश्वस्त थी कि स्टे नहीं मिलेगा. शाम होते-होते आसपास के जिलों की पुलिस के वायरलेस बजने लगे. छह बजे तक प्लान तैयार हो चुका था. एक के बाद एक दो बसें तुर्कमान चौराहे पर रुकी और सिक्योरिटी हेयर से लैस RAF की दो बटालियन उतरने लगी. स्थानीय रिपोर्टर हरिकिशन को भी रात नौ बजते-बजते अहसास हो गया कि आज आधी रात अवैध अतिक्रमण हटाया ही जाएगा.

स्थानीय अमन कमेटी के सदस्य कुंवर दानिश बताते हैं कि पुलिस ने समझा दिया था मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. रात नौ बजे के बाद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती मटिया महल और तुर्कमान गेट के संकरी गलियों में होने लगी थी. एक बेरीकेट की पाबंदी को तुर्कमान गेट की बड़ी मस्जिद के पास लगाया जाने लगा. तुर्कमान गेट की ओर आने वाली कई गलियों को बंद कर दिया गया. वहीं रामलीला मैदान के चारों तरफ सुरक्षा घेराबंदी भी मजबूत हो चुकी थी.
Latest and Breaking News on NDTV

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मस्जिद गिराए जाने की अफवाह फैलाकर बुलडोजर की तस्वीर वायरल की गई. दूसरी तरफ MCD के एक दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा बुलडोजर आ चुके थे. वायरल तस्वीर देख रात 11 बजे के बाद लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए. फिर जो हुआ वो सुबह तक राष्ट्रीय चैनलों की हेडलाइन बन चुका था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक और पत्थरबाज गिरफ्तार, पथराव करने वाली महिलाएं भी कैमरे में कैद, तुर्कमान गेट केस में बड़े अपडेट

पत्थरबाजी के बाद तुर्कमान गेट के अंदर मटिया महल तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद, कई छोटी बड़ी गलियों में सन्नाटा पसरा है, लोग परेशान हैं. कोई पुलिस प्रशासन, तो कोई अपने लोगों को इस पत्थरबाज़ी का ज़िम्मेदार बता रहा है. लेकिन इन सबके बीच नगर निगम दो दिनों में हज़ारों टन मलबा साफ कर अब जमीन की पैमाइश करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: तुर्कमान गेट हिंसा के पांच किरदार जिन पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर, फैज-ए-इलाही मस्जिद में आज जुम्मे की नमाज पर रोक

Latest and Breaking News on NDTV
दिल्ली पुलिस के डीसीपी निधिन वाल्सन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राहत की सांस ली. मीडिया के सैकड़ों कैमरे उनका पीछा करते रहे, लेकिन तीन दिन से लगातार चल रहे पुलिस एक्शन और स्थानीय लोगों से संपर्क के चलते उनके चेहरे पर थकान साफ दिख रहा था.

तुर्कमान गेट जहां अस्सी फीसदी आबादी मुस्लिम समुदाय की है. पुलिस के डीसीपी निधिन वाल्सन खुद स्वीकार करते हैं कि केवल 100-150 लोगों ने माहौल खराब किया, बाकी इलाके के बहुसंख्यक लोगों का सहयोग रहा. फ़िलहाल स्थानीय लोगों के चेहरे पर तमाम सवाल.. तीन दिनों से बंद रास्तों की तकलीफें.. सोशल मीडिया पर तुर्कमान गेट की खबरों के बीच, फैज-ए-इलाही मस्जिद की मीनारें खामोश हैं, वहीं चर्चाओं का ग़ुबार आसमान में.

इसे भी पढ़ें: तुर्कमान गेट हिंसा मामले में 10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पहचान, पुलिस ने एक को किया तलब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com