विज्ञापन

मदनपुर खादर से बाटला हाउस तक बाढ़ का कहर, गर्दन तक पानी के बीच लोगों को निकाला, नावें चलीं

मदनपुर खद्दर, यमुना खादर, मयूर विहार, पुरानी लोहा पुल और गीता कॉलोनी जैसे इलाकों में बाढ़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मदनपुर खद्दर, मयूर विहार और यमुना खादर इलाके जलमग्न हो गए हैं
  • हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी और तेज बारिश ने यमुना के उफान की स्थिति को गंभीर बना दिया है
  • लगभग दस हजार लोग प्रभावित होकर राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली इन दिनों यमुना के उफान से जूझ रही है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और राजधानी के निचले इलाकों में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. मदनपुर खद्दर, यमुना खादर, मयूर विहार, पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी जैसे इलाके पानी में डूब चुके हैं. जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं, लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को बंद कर वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं, वहीं प्रशासन ने हजारों लोगों को बचाकर राहत कैंपों में पहुंचाया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

विशेषज्ञ मानते हैं कि बाढ़ की यह स्थिति केवल बारिश का नतीजा नहीं है. ऊपरी इलाकों, खासकर हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया भारी पानी यमुना के उफान का बड़ा कारण है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में हुई लगातार तेज बारिश ने हालात को और गंभीर बना दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV
  • यमुना ख़द्दर क्षेत्र में बाढ़ का पानी सीधे घरों में घुस गया है, हजारों लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.
  • मदनपुर खद्दर में किसान अपनी फसल बचाने की अंतिम कोशिश कर रहे हैं, जबकि खेत और ट्रैक्टर टटोलने जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं.
  • ट्रांस‑यमुना इलाके, जैसे मयूर विहार, में पानी घुसने से राहत शिविर बनानी पड़ी है.
  • पुरानी रेलवे पुल (Old Railway Bridge) पास में स्थित कई क्षेत्र अब पानी की चपेट में हैं यहां. ट्रैफ़िक बंद करना पड़ा और लोगों को निकाला गया.
Latest and Breaking News on NDTV

कितने लोग हुए प्रभावित?

अब तक करीब 10,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं. दिल्ली सरकार ने मयूर विहार, यमुना खादर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां लोगों को भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं. प्रशासन ने 58 नावें, 675 लाइफ जैकेट, 24 जनरेटर और लाखों सैंड बैग की व्यवस्था की है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रशासन की तरफ से चलाया जा रहा है फ्लड रिस्पांस एक्शन प्लान

दिल्ली प्रशासन ने फ्लड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया है. पुराने रेलवे ब्रिज पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है और ट्रेनों की गति कम कर दी गई है.  प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति फंसा न रह जाए. साथ ही, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. 

ये भी पढ़ें-: मां हिडिंबा रक्षा करो... आपदाओं से हिला हिमाचल, मनाली के प्राचीन मंदिर में दिन-रात पूजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com