अब से इधर-उधर गाड़ी खड़ी करने से बचें नहीं तो जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल यानी एनजीटी ने आदेश दिया है कि मेटल्ड रोड यानी तारकोल की बनी सड़कों पर अगर आप गाड़ी खड़ी करते हैं, तो 1000 रुपये का चालान भरना होगा। दिक्कत में खासकर वह लोग आएंगे जो मेन रोड पर पार्किंग करने के आदी हों या फिर बाजार में पार्किंग को लेकर बेपरवाह होते हैं।
इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता वर्धमान कौशिक बताते हैं कि राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर एनजीटी सख्त है और उसके नए फरमान के मुताबिक मेटल्ड रोड यानी तारकोल की सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने पर चालान भरना होगा। दरअसल एनजीटी का मानना है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की वजह से दूसरी गाड़ियों की रफ़्तार बहुत मद्धिम हो जाती है और जाम और धुएं की नौबत आती है।
नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने लाजपत नगर और करोल बाग में भी पार्किंग की समस्या पर डीडीए, एमसीडी और दिल्ली सरकार को 25 फरवरी तक आपस में बात करके रास्ता निकालने को कहा है। इस नए फरमान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जो नो पार्किंग का चालान अब तक 600 रुपये का होता था अब वो हजार का हो जाएगा। लोगों का कहना है कि कई जगहों पर पार्किंग की सुविधा ही नहीं होती, ऐसी सूरत में हम क्या करें। लेकिन सवाल पूरी दिल्ली की सेहत से जुड़ा है लिहाजा समझौता नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं