विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

22 अक्तूबर को दिल्ली में होगा कार फ्री डे

22 अक्तूबर को दिल्ली में होगा कार फ्री डे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा कि लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से राष्ट्रीय राजधानी में 22 अक्तूबर को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कार फ्री डे मनाया जाएगा। लाल किले से इंडिया गेट तक के रास्ते को कार फ्री यानी कार मुक्त रखा जाएगा।

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार कार फ्री रास्ते पर उस दिन साइकिल रैली का प्रस्ताव करती है।

राय ने आज परिवहन विभाग, डीटीसी, डीआईएमटीएस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, डीएमआरसी, डीपीसीसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी, एएसआई, आईटीडीपी और एम्बार्क के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।

मंत्री ने कहा, ‘सरकार सुनिश्चित करेगी कि 22 अक्तूबर को लाल किले से इंडिया गेट के बीच किसी कार को आने-जाने की इजाजत न दी जाए। लोगों को लाने-ले जाने के लिए हम लाल किले से इंडिया गेट तक 20 डीटीसी बसें तैनात करेंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, कार फ्री डे, 22 अक्टूबर, लाल किला, Delhi Government, Car Free Day, 22 October, Lal Quila, India Gate, इंडिया गेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com