विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

दिल्ली : यमुना के जलस्तर में आई मामूली गिरावट,अभी भी खतरे के निशान से है तीन मीटर ऊपर 

यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से दिल्ली के ITO चौराहे पर पानी भर गया है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ITO पर फिलहाल ट्रैफिक को रोक दिया है.

दिल्ली में यमुना के जलस्तर में आई मामूली गिरावट

नई दिल्ली:

दिल्ली में यमुना के जलस्तर में शुक्रवार को मामूली गिरावट दर्ज की है. गुरुवार को यमुना का जलस्तर 208.62 मीटर था जो शुक्रवार सुबह आठ बजे 208.42 मीटर दर्ज किया गया. यमुना के जलस्तर में इस गिरावट के बाद भी यमुना खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है. इस वजह से यमुना के आसपास के इलाकों में पानी का भरना अभी भी जारी है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनट के मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा भी किया. 

ITO में सड़क पर पानी भरने से रुका ट्रैफिक

यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से दिल्ली के ITO चौराहे पर पानी भर गया है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ITO पर फिलहाल ट्रैफिक को रोक दिया है. ITO पर गुरुवार से ही यमुना का पानी भरना शुरू हो गया था. बता दें कि ITO दिल्ली का सबसे व्यस्तम चौराहा है. इसके बंद होने से पूरे दिल्ली ट्रैफिक पर असर पड़ेगा. 

गुरुवार को पहुंचा था 208.62 मीटर तक

गुरुवार दोपहर 2 बजे तक यमुना का जलस्तर 208.62 मीटर पर पहुंच गया था. यह खतरे के निशान 205 मीटर से 3 मीटर से ज्यादा है. यमुना वजीराबाद से ओखला तक 22 किमी में है. केंद्रीय जल आयोग को आशंका है कि जलस्तर  209 मीटर पहुंचने पर ज्यादातर इलाके जलमग्न हो जाएंगे. यहां NDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं. 2,700 राहत शिविर लगाए गए हैं.

सीएम आवास के पास पहुंचा यमुना का पानी

सीएम आवास के 300 मीटर तक जलभराव हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से यमुना बाजार, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, मॉनेस्ट्री मार्केट, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा एरिया इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली सरकार ने बाहरी राज्य के लोगों के प्रदेश में एंट्री पर रोक लगा दी है. इसलिए सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, छोटे वाहनों की एंट्री जारी रहेगी. 

स्कूल कॉलेज किए गए हैं बंद

यमुना के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की आशंका के बीच दिल्ली सरकार ने रविवार तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं. निचले इलाके में रहने वाले लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा जा रहा है.दिल्ली में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए NDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं. मध्य, पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं, जबकि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दो और शाहदरा इलाके में 1 टीम तैनात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com