विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

दिल्‍ली सेवा विधेयक सोमवार को राज्‍यसभा में होगा पेश, कांग्रेस और AAP ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

दिल्‍ली सेवा विधेयक को लेकर कांग्रेस ने अपने राज्‍यसभा सांसदों को सात अगस्‍त के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. वहीं AAP ने भी अपने राज्‍ससभा सांसदों के लिए सात और आठ अगस्‍त के लिए व्हिप जारी किया है. 

दिल्‍ली सेवा विधेयक सोमवार को राज्‍यसभा में होगा पेश, कांग्रेस और AAP ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में दिल्‍ली सेवा बिल पेश करेंगे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान राजनीतिक रूप से विवादास्‍पद दिल्‍ली सेवा विधेयक (Delhi Service Bill) लोकसभा में पारित हो चुका है. अब इस विधेयक को सोमवार को राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस विधेयक का विरोध कर रही हैं. यही कारण है कि दोनों ही पार्टियों ने अपने राज्‍यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस और आप ने अपने राज्‍यसभा सांसदों से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. 

दिल्‍ली सेवा विधेयक को लेकर कांग्रेस ने अपने राज्‍यसभा सांसदों को सात अगस्‍त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी अपने राज्‍ससभा सांसदों के लिए सात और आठ अगस्‍त के लिए व्हिप जारी किया है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. दिल्ली सेवा विधेयक राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश की जगह लेगा. इसे सोमवार को राज्यसभा के एजेंडे में सूचीबद्ध किया गया है. 

इस विधेयक को प्रश्नकाल के बाद अंतिम विचार के लिए सूचीबद्ध किया गया है. अमित शाह लोकसभा द्वारा पारित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 और संशोधन करने वाले विधेयक पर राज्‍यसभा में विचार करने और इसे पारित करने का प्रस्‍ताव रखेंगे. 

ये भी पढ़ें :

* 'नेहरू, पटेल और अंबेडकर ने किया था दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विरोध' : लोकसभा में अमित शाह
* "दिल्ली के बारे में सोचें, गठबंधन के बारे में नहीं": INDIA के AAP को समर्थन पर अमित शाह का तंज
* संसद में संख्या बल में पिछड़ने के बाद दिल्ली सेवा बिल पर लंबी कानूनी लड़ाई की तैयारी में AAP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com