विज्ञापन

आज से हाइब्रिड मोड में चलाई जाएं क्लास, जानें दिल्ली स्कूलों को लेकर आए नए आदेश में है क्या बातें

यह निर्देश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में खराब वायु गुणवत्ता के कारण होने वाले शैक्षिक व्यवधानों को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत छूट की घोषणा के बाद दिया गया है. 

आज से हाइब्रिड मोड में चलाई जाएं क्लास, जानें दिल्ली स्कूलों को लेकर आए नए आदेश में है क्या बातें
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने सोमवार को सरकारी, निजी और नगर निकाय संचालित स्कूलों को तत्काल प्रभाव से "हाइब्रिड मोड" - ऑनलाइन और ऑफलाइन - में स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में खराब वायु गुणवत्ता के कारण होने वाले शैक्षिक व्यवधानों को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत छूट की घोषणा के बाद दिया गया है. 

दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूल 18 अक्टूबर से ऑनलाइन कर दिए गए थे क्योंकि वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम से स्कूलों और कॉलेजों में शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने पर विचार करने को कहा था, जिसमें कहा गया था कि कई छात्रों के पास ऑनलाइन क्लास में भाग लेने के लिए मिड-डे मील और बुनियादी ढांचे की कमी है.

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, "जीआरएपी चरण- III के खंड 11, जीआरएपी चरण- IV के खंड 5 और जीआरएपी चरण- IV के खंड 8 (जहां तक ​​यह कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित है) में इस सीमा तक छूट दी गई है कि एनसीआर और जीएनसीटीडी में राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि स्कूलों और कॉलेजों / शैक्षणिक संस्थानों में 12वीं क्लास तक की सभी क्लास 'हाइब्रिड' मोड में की जाएं, यानी 'स्कूल में' और 'ऑनलाइन' मोड में, जहां भी ऑनलाइन मोड संभव हो, दिल्ली एनसीटी के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में और एनसीआर में गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर जिलों में."

इसमें कहा गया है, "शिक्षा विभाग, एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर निगम), एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है."

सोमवार को, CAQM ने शैक्षणिक संस्थानों को "हाइब्रिड" क्लास लेने की अनुमति दी, जिससे छात्र व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे. CAQM ने घोषणा की, "स्कूलों और कॉलेजों/शैक्षणिक संस्थानों में 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास 'हाइब्रिड' मोड में संचालित की जानी हैं, यानी 'भौतिक' और 'ऑनलाइन' दोनों मोड में, जहां भी ऑनलाइन मोड संभव है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com