विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2020

Delhi Results 2020: रुझानों में बहुमत के बाद AAP कार्यालय में जश्न शुरू, बज रहा कैंपेन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल'

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यालय में जश्न का माहौल बन चुका है.

Delhi Results 2020: रुझानों में बहुमत के बाद AAP कार्यालय में जश्न शुरू, बज रहा कैंपेन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल'
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

Delhi Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यालय में जश्न का माहौल बन चुका है. AAP कार्यालय में कैंपन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल' बज रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इससे पहले मंगलवार की सुबह मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय के बाहर नया पोस्टर लगा. इस पोस्टर में लिखा, ''अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल''. पोस्टर से यह साफ जाहिर है कि AAP पार्टी को पूरी तरह से जीत की उम्मीद है.

----- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम -----

----- ----- ----- ----- -----

बताते चले कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया रुझानों में आगे चल रहे हैं. वहीं पटेल नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ पीछे चल रही हैं. तिमारपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी सुरिंदर पाल सिंह पीछे चल रहे हैं. मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलौठिया पीछे चल रहे हैं. मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर AAP नेता तथा दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला आगे चल रही हैं.

बताते चले कि वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के अरविंद केजरीवाल ने जीत हासिल की थी. इस सीट, यानी नई दिल्ली (New Delhi Assembly Elections) सीट पर वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के अरविंद केजरीवाल ने ही जीत हासिल की थी, जबकि वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की शीला दीक्षित ने जीत हासिल की थी.

चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,46,92,136 है, जो कुल 2,689 स्थानों पर स्थापित किए गए कुल 13,750 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राष्ट्रीय राजधानी में महिला मतदाताओं की तादाद 66,35,635 है, जबकि यहां कुल 80,55,686 पुरुष मतदाता हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CM Kejriwal Bail LIVE: क्‍या CM केजरीवाल को मिलेगी जमानत, आज आएगा 'सुपीम' फैसला
Delhi Results 2020: रुझानों में बहुमत के बाद AAP कार्यालय में जश्न शुरू, बज रहा कैंपेन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल'
लावारिस पैसों से भरा बैग थाने देने पहुंचा शख्स तो उसे ही बनाया लुटेरा, पुलिस की ये कैसी मनमानी?
Next Article
लावारिस पैसों से भरा बैग थाने देने पहुंचा शख्स तो उसे ही बनाया लुटेरा, पुलिस की ये कैसी मनमानी?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com