विज्ञापन

आज तो कांप गई दिल्ली, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले 6 दिन मौसम लेगा बड़ा इम्तिहान

Cold Day Alert in Delhi: मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते 14 जनवरी तक दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है. इसमें पारा तेजी से लुढ़कने और कोल्ड डे अलर्ट की चेतावनी दी गई है.

आज तो कांप गई दिल्ली, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले 6 दिन मौसम लेगा बड़ा इम्तिहान
Weather News Today in DElhi NCR: दिल्ली में शीत लहर
  • दिल्ली में गुरुवार को सफदरजंग बेस स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज हुआ जो इस सर्दी का तीसरा सबसे कम है
  • पालम में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया
  • अगले छह दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Delhi Weather News: दिल्ली में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में इस साल का सबसे न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सर्दी के इस मौसम जो इस सीजन का तीसरा सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 5.8 डिग्री सेल्सियस का सबसे कम मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को तो दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिली. पूरे हफ्ते लगातार ऐसे ही भयंकर सर्दी रहने की चेतावनी है. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में पारा गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस हो गया.इस मौसम में सामान्य से ये 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे यह इस सर्दी के मौसम का तीसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान बन गया है. जबकि पालम में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था.इससे यह इस साल दिल्ली में दर्ज की गई सबसे सर्द सुबहों में से एक बन गई.

9 जनवरी की सुबह भी गलन वाली ठंड रही. सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर गया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में मध्यम से घना कोहरा होने का भी अलर्ट है. अगले हफ्ते सर्दी के कारण ऐसे ही कोल्ड डे का अलर्ट दिल्ली एनसीआर के लिए है. 

दिल्ली में गुरुवार को किस इलाके में कितनी ठंड पड़ी.

दिल्ली में गुरुवार को किस इलाके में कितनी ठंड पड़ी.

अगले 6 दिन कैसे रहेंगे?

दिल्ली में अगले 7 दिन मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली में 14 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी. मौसम विभाग ने अगले 7 दिन दिल्ली के मौसम के लिए फॉरकास्ट दिया है.

दिल्ली में अगले छह दिन न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान भी 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि कोहरा बहुत घना नहीं होने से थोड़ी राहत रहेगी. लेकिन सर्द हवाओं के साथ गलन महसूस होगी. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तामपान 

यूपी का क्या है हाल

उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां भी न्यूनतम तापमान में 3 से 6 डिग्री की गिरावट देखी गई है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रात के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. इससे बर्फ से ढके पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी और शुष्क हवाओं की चपेट में पूरा यूपी आ गया है. लखनऊ, कानपुर समेत मध्य यूपी में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री की कमी आई है. 8 और 9 जनवरी को अगले 24-48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की चेतावनी है. 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं, लगातार कोहरे और बादलों की वजह से भी ठिठुरन बढ़ी है.

आज दिल्ली का AQI कितना है?

स्टेशनAQI @ 12 PM
लोधी रोड221
मंदिर मार्ग 208
नेहरू नगर 341
ओखला फेज 2310
पटपड़गंज301
पूसा 303
आरके पुरम333
सिरिफोर्ट316
विवेक विहार319
वजीरपुर 306
गुरुग्राम सेक्टर 51324
सोनिया विहार281
रोहिणी298

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर जारी रहने का अनुमान जताया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. पंजाब में सर्दी की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी है. नोएडा में क्लास 8 तक स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. 

9 राज्यों में शीत लहर

देश के 9 राज्यों में शीत लहर का कहर चल रहा है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.उत्तर पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व भारत में अगले 5-7 दिनों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा और शीत लहर रहेगी. हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान शीत लहर सताएगी. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 3–5 दिनों के दौरान ये कोल्ड डे अलर्ट रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com