दिल्ली में कोविड-19 से स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. देखा जा रहा है कि अस्पतालों में लगातार सप्लाई बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी सतर्क है. आज इसी तरह की घटनाक्रम में जनकपुरी के अमरलीला हॉस्पिटल बी-1 में सुबह ऑक्सीजन की समस्या खड़ी हो गई. पुलिस को पीसीआई पर अस्पताल की ओर से कॉल कर बताया गया कि प्रशासन के पास ऑक्सीजन लगभग खत्म है.
पुलिस तुरंत सतर्क हुई. पता लगा कि अस्पताल में 32 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. पुलिस ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लायरों को संपर्क किया और कीर्ति नगर के पास शंकर गैस नाम के सप्लायर से बात की. तुरंत इस स्टोरेज पॉइंट पर ERV भेजी गई और अस्पताल के लिए कई सिलिंडर मंगाए गए.
पुलिस ने गोल मार्केट और मायापुरी से भी कई गैस सिलिंडर इकट्ठा किए, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के पास कुल 11 सिलिंडर का इंतजाम हो चुका है. पुलिस ने बताया कि वो ऑक्सजीन सप्लाई को देखते हुए लगातार अस्पताल प्रशासन और ऑक्सीजन सप्लायरों के संपर्क में है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में जल्द से जल्द कदम उठाया जा सके.
#DelhiPolice winning hearts of capital city in times of crises. Thy hv been arranging oxygen cylinders for hospitals which r running out of supply. In this case Amarleela hospital in #Janakpuri reached out to police who arranged 11 cylinders and saved lives of 32 #COVID patients! pic.twitter.com/NmGm2NXS41
— Neeta Sharma (@NEETAS11) April 21, 2021
बता दें कि इसके पहले सोमवार की रात पश्चिम विहार के एक अस्पताल के दे टैंकर फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में फंसे हुए थे, जो नाइट कर्फ्यू के चलते कई समस्याओं का सामना कर रहे थे. अस्पताल में 235 कोविड मरीजों की जान खतरे में थी. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन्हें अस्पताल लेकर आई.
मंगलवार की शाम को दिल्ली के LNJP और गंगाराम अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने की कगार पर पहुंच गई थी. इन अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. ऑक्सीजन लगभग खत्म होने की खबर से अफरातफरी का माहौल मच गया था.
खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार ट्वीट करके केंद्र सरकार से अपील कर रहे थे कि दिल्ली के अस्पतालों मे ऑक्सीजन गैस खत्म हो रही है, उसकी आपूर्ति जल्द से जल्द की जाए. LNJP अस्पताल में रात में ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे. सुबह तक यहां दो टैंकर पहुंच चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं