विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

PICS: दिल्‍ली पुलिस का ऑपरेशन शिष्टाचार, कैमरे में कैद हुई मनचले की पिटाई

PICS: दिल्‍ली पुलिस का ऑपरेशन शिष्टाचार, कैमरे में कैद हुई मनचले की पिटाई
नई दिल्ली: अब दिल्ली में कोई भी कहीं भी महिलाओं पर फब्तियां कसता है या फिर छेड़खानी करता है तो उसे ऑन द स्पॉट यानी उसी जगह पर शिष्टाचार सिखाया जाएगा। पहले जमकर धुनाई होगी फिर थाने की हवा खिलाई जाएगी। इस मुहिम का नाम ऑपरेशन शिष्टाचार रखा गया है जिसकी शुरूआत उत्तरी और मध्य दिल्ली जिलों से कई गयी है।
 
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने दिल्ली के पुरुषों से अपील की है कि वो महिलाओं के खिलाफ गलत सोच न रखें नहीं तो दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कोई रियायत नहीं करेगी। पुलिस ने इसके लिए ट्रेनिंग कर रही महिला पुलिसकर्मियों की कई टीमें बनाई हैं। जिनकी तैनाती,बस अडडों, रेलवे स्टेशनों, बाजार और डीटीसी की बसों में की गई है।

ये महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में होती हैं और कोई इनसे या किसी दूसरी महिला से छेड़खानी करता है तो फौरन उसी जगह सबक सीखा देती हैं। सोमवार से ही शुरू हुआ ये ऑपरेशन काफी सफल रहा है और दो दिनों के भीतर ही करीब 160 शोहदों का मुकम्मल इलाज हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बस में छेड़छाड़, मनचले की पिटाई, दिल्ली पुलिस, कॉन्सटेबल, ऑपरेशन शिष्टाचार, Molestation, Delhi Police, Constable, Operation Shishtachar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com