विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

व्यक्तिगत आपराधिक मामलों का सामना कर रहे दिल्ली पुलिस के कर्मी 'Doubtful Integrity List' से रहेंगे बाहर

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सतर्कता) आत्माराम वी. देशपांडे द्वारा गुरुवार को जारी परिपत्र में कहा गया कि भ्रष्टाचार के आरोपों और सत्यनिष्ठा की कमी वाले कर्मियों का नाम ही इस सूची में रखा जाएगा.

व्यक्तिगत आपराधिक मामलों का सामना कर रहे दिल्ली पुलिस के कर्मी 'Doubtful Integrity List' से रहेंगे बाहर
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के कर्मियों को राहत देते हुए एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया है कि निजी हैसियत से आपराधिक मामलों का सामना करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘संदिग्ध सत्यनिष्ठा सूची' में शामिल नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि जिन पुलिसकर्मियों के नाम ‘संदिग्ध सत्यनिष्ठा सूची' में होते हैं, उन्हें तैनाती और पदोन्नति पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सतर्कता) आत्माराम वी. देशपांडे द्वारा बृहस्पतिवार को जारी परिपत्र में कहा गया कि भ्रष्टाचार के आरोपों और सत्यनिष्ठा की कमी वाले कर्मियों का नाम ही इस सूची में रखा जाएगा.

परिपत्र में कहा गया कि विभिन्न जिलों और एवं इकाइयों से प्राप्त संस्तुतियों का अवलोकन करने पर यह पाया गया है कि पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दर्ज निजी झगड़े आदि के आपराधिक मुकदमों में संबंधित पुलिस उपायुक्त द्वारा ऐसे पुलिसकर्मियों का नाम ‘संदिग्ध सत्यनिष्ठा सूची' में शामिल करने के लिए भेजा जाता है.

परिपत्र में कहा गया है कि ऐसे मामलों में आरोपी पुलिसकर्मियों का नाम इस सूची में शामिल नहीं किया जाएगा. परिपत्र के मुताबिक, यदि पुलिसकर्मी के खिलाफ आपराधिक मामला हिरासत में मारपीट, प्रताड़ना, धमकी देना और आधिकारिक शक्तियों का दुरूपयोग करना आदि से जुड़ा होगा तो ‘संदिग्ध सत्यनिष्ठा सूची' में शामिल करने की अनुशंसा जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
असम: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत
व्यक्तिगत आपराधिक मामलों का सामना कर रहे दिल्ली पुलिस के कर्मी 'Doubtful Integrity List' से रहेंगे बाहर
हरियााणा में बहन vs भाई की टक्कर, श्रुति या अनिरुद्ध, तोशाम किसे सौंपेगा बंसीलाल की चौधर?
Next Article
हरियााणा में बहन vs भाई की टक्कर, श्रुति या अनिरुद्ध, तोशाम किसे सौंपेगा बंसीलाल की चौधर?