विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2021

दिल्ली : गोयला डेरी इलाके में मुठभेड़, लूटपाट और पशु चोरी करने वाले पांच बदमाश अरेस्ट

दिल्ली में पिछले कुछ समय मुठभेड़ की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. लॉकडाउन के चलते लूटपाट के मामले भी बढ़े हैं, जिसके चलते पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. कई बदमाश इस दौरान पुलिस को हत्थे चढ़े हैं.

दिल्ली : गोयला डेरी इलाके में मुठभेड़, लूटपाट और पशु चोरी करने वाले पांच बदमाश अरेस्ट
दिल्ली के गोयला डेरी इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश अरेस्ट
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi News)  के द्वारका इलाके में आज सुबह तड़के दिल्ली पुलिस और टेम्पो में सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी ,जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए. कुल 5 बदमाश पकड़े गए हैं. पुलिस ने मुताबिक- ये गैंग दिल्ली ,हरियाणा और राजस्थान में गाय और भैंस चोरी करता है,फिर उन्हें बूचड़खानों में बेच देते हैं.

द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक- स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी की गोयला डेयरी इलाके में कुछ बदमाश पशु चोरी करने आ रहे हैं. इसी सूचना पर जाल बिछाया गया. सोमवार सुबह तड़के जब एक संदिग्ध टैम्पो दिखा तो उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन टैम्पो चालक ने रुकने की बजाय बैरिकेड में टक्कर मार दी. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो टैम्पो में सवार लोग पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे,लेकिन इसी बीच टैम्पो एक बिजली के खम्भे से टकरा गया. इसके बाद 2 लड़के टेम्पो से उतरकर पुलिस पर पथराव करने लगे. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से दो पुलिसकर्मी बच गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद सभी पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया. 
पकड़े गए बाद बदमाशों की पहचान एजाज, इरशाद, इस्माइल, सजत और नाबिया के तौर पर हुई. एजाज और इरशाद गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक- इन पर लूट और पशु चोरी के दिल्ली और एनसीआर में 11 मामले दर्ज हैं.

दिल्ली के जाफरपुर कलां में पुलिस फायरिंग
बता दें कि दिल्ली से हाल ही में मुठभेड़ की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. पिछले महीने दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाक़े में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एनकाउंटर में दोनों ही तरफ से कई राउंड फ़ायरिंग हुई, जिसके नंदू गैंग के तीन बदमाशों को गोली लगी. पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक़- ये सभी नजफगढ़ में एक कारोबारी को मारने जा रहे थे. ये सभी बदमाश बाइक पर अपराध को अंजाम देने जा रहे थे और पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई.

दिल्ली के नजफगढ़ में मुठभेड़, हत्या के आरोपी तीन बदमाश गिरफ्तार

झपटमार ने पुलिसवाले की पिस्टल छीन की थी फायरिंग, फिर हुआ अरेस्ट
वहीं इसी महीने दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक झपटमार ने पुलिस कस्टडी में पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छीनकर उस पर फायरिंग कर दी, जवाब में एक-दूसरे पुलिसकर्मी ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और बदमाश दोनों घायल हो गए थे. डीसीपी रोहिणी के प्रणव तायल के मुताबिक- लॉकडाउन में ढील के कारण हाल ही में सड़क पर अपराध विशेष रूप से स्नैचिंग में तेजी देखी गई है. सड़क पर अपराध के खतरे पर रोक लिए रोहिणी में तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान बीती रात थाना विहार की टीम ने सेक्टर-20 रोहिणी के पास से कुख्यात झपटमार सुमित को पकड़ लिया, उसके खिलाफ लूट और झपटमारी के 54 से ज्यादा केस दर्ज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com