विज्ञापन
This Article is From May 30, 2023

दिल्ली पुलिस के कमांडोज को पहली बार हेलीकॉप्टर से पहुंचने और उतरने की दी गई ट्रेनिंग

इस ट्रेनिंग के लिए एक अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया था. बीएसएफ के MI-17 हेलीकॉप्टर ने सफदरजंग हवाई अड्डे से उड़ान भरी और झरोदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी के हेलीपैड पर उतरा.

दिल्ली पुलिस के कमांडोज को पहली बार हेलीकॉप्टर से पहुंचने और उतरने की दी गई ट्रेनिंग
कमांडो को आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की ट्रेनिंग दी गई है.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस ने जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के क्रम में अपने नए भर्ती कमांडो को 'हेलीकॉप्टर स्लिथरिंग' प्रशिक्षण दिया है. इस तरह का हेलीकॉप्टर आधारित प्रशिक्षण दिल्ली पुलिस ने अपने कमांडो को पहली बार दिया है. 55 पुरुष, 25 महिला और 15 SWAT कमांडो को आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की ट्रेनिंग दी गई है. दिल्‍ली के झरोदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी के मैदान में बीएसएफ के एम-17 हेलीकाप्टर से प्रैक्टिस और ड्रिल हुई. इस मौके पर  दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. 

हेलीकॉप्टर से ऊंचाई से उतरना जोखिम भरी प्रक्रिया है, न केवल पायलट के लिए बल्कि हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरने वाले के लिए भी. यह किसी इमारत या पेड़ से इस तरह उतरने की तुलना में खतरनाक और कठिन है. दिल्ली पुलिस अपने कमांडो को आपदा में या किसी आतंकवादी घटना से निपटने के लिए इस तरह की ट्रेनिंग दे रही है.

इस ट्रेनिंग के लिए एक अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया था. बीएसएफ के MI-17 हेलीकॉप्टर ने सफदरजंग हवाई अड्डे से उड़ान भरी और झरोदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी के हेलीपैड पर उतरा. कमांडो ने इस अभ्यास को सुरक्षित और सुचारू रूप से किया.

पुलिस कमिश्नर ने इस हेलीकॉप्टर स्लिथरिंग प्रशिक्षण सत्र के दौरान सफल प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने इस पहल के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी शुक्रिया कहा. 

ये भी पढ़ें :

* "वह मुझे इग्नोर कर रही थी, इसलिए मार डालने का कोई पछतावा नहीं..." : साहिल ने पुलिस के सामने कबूला कत्ल
* पहलवानों को अब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी : दिल्‍ली पुलिस
* "हमारा आंदोलन खत्‍म नहीं हुआ" : हिरासत में लिए जाने के बाद साक्षी मलिक का ट्वीट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com