विज्ञापन
This Article is From May 16, 2024

स्वाति मालीवाल का बयान लेने घर पहुंची 3 आईपीएस अफसरों की टीम, केजरीवाल के PA पर है बदसलूकी का आरोप

गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब भी किया गया है.

स्वाति मालीवाल का बयान लेने घर पहुंची 3 आईपीएस अफसरों की टीम, केजरीवाल के PA पर है बदसलूकी का आरोप
नई दिल्ली:

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में उनका बयान लेने के लिए दिल्ली पुलिस के 3 आईपीएस अफसर उनके घर पहुंचे हैं. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से बदसलुकी करने का आरोप है. इसी के चलते 3 आईएएस अफसरों की टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची है. 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी और उसके बाद स्वाति खुद पुलिस स्टेशन पर गईं थीं और कहा था की बाद में शिकायत देंगी. इसी के आधार पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के टीम उनके आवास पर पहुंची है. पुलिस उनका पक्ष या फिर क्या वह लिखित शिकायत कराएंगी या मामले में उनका बयान लेने के लिए पहुंची है.

विभव कुमार को राष्ट्री महिला आयोग ने किया तलब

बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब भी किया गया है. आरोप है कि विभव कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर कथित तौर पर स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी की थी. 

पुलिस को मिली थी उत्पीड़न के दावे वाली फोन कॉल

ये आरोप सोमवार को उस वक्त सामने आए थे जब पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के पंजीकृत नंबर से दो बार उत्पीड़न का दावा करने वाले फोन कॉल आए. पुलिस ने बताया कि बाद में स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में पहुंची थीं लेकिन वह वहां से बिना कोई शिकायत किए ही चली गई थीं. 

आप नेता संजय सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की

मामले पर मंगलवार को आप नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. 

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com