पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हिंसा की अफवाहों पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में कोई हिंसा नहीं हो रही और हालात बिल्कुल सामान्य हैं. पुलिस ने कहा है कि कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं और लोग इन अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी शालिनी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'अफवाहें सबसे बड़ी दुश्मन होती हैं. ऐसी अफवाह उड़ रही है कि पश्चिमी जिले के ख्याला-रघुबीर नगर इलाके में कुछ तनाव है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी शांति बनाए रखें क्योंकि हालात बिल्कुल सामान्य हैं.'
RUMOR IS THE BIGGEST ENEMY.
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 1, 2020
A rumor has been noticed that there is some tension in Khyala-Raghubir Nagar area of West District. There is no truth behind it. All are requested to keep calm as the situation is absolutely normal & peaceful. @LtGovDelhi @CPDelhi @ANI @DelhiPolice
दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने को कहा है.
अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें।
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा, 'पूरे शहर में हालात सामान्य हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं. कुछ घबराहट भरे कॉल आ रहे हैं, मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे उन पर ध्यान न दें. हमें पुश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और ख्याला से कुछ घबराहट भरे फोन कॉल आए हैं.
Delhi Police PRO: We've received some panic calls from West Delhi, South East Delhi, Madanpur Khadar, Rajouri Garden, Hari Nagar,& Khayala, please don't entertain them. Situation is normal at these places.Police are monitoring social media&will take action against rumour mongers. https://t.co/IkdiO9MzDB
— ANI (@ANI) March 1, 2020
कृपया उनपर ध्यान न दें. इन जगहों पर हालात सामान्य हैं. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और अफवाह फैलानों वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 1, 2020
Entry & exit gates of all stations are open.
Normal service has resumed.
अफवाहों को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी ऐहतियातन कई स्टेशनों पर इंट्री और एक्जिट को बंद कर दिया था. जिसे बाद में फिर से खोल दिया गया. डीएमआरसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
संजय सिंह की अपील
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को कहा कि उन्होंने राजधानी में हिंसा की ताजा अफवाहों को लेकर दिल्ली के पुलिस प्रमुख एसएन श्रीवास्तव से बात की और उन्होंने आश्वास्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है. 'आप' सांसद ने एक ट्वीट में लोगों से अनुरोध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.
दिल्ली में कुछ स्थानो पर हिंसा की अफ़वाह फैलाई जा रही है इस सम्बंध में @CPDelhi से मेरी बात हुई उन्होंने स्पष्ट किया स्थिति पूरी तरह सामान्य है कृपया किसी प्रकार की “अफ़वाह” पर ध्यान न दें।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 1, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली में कुछ स्थानो पर हिंसा की अफ़वाह फैलाई जा रही है. इस संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मेरी बात हुई, उन्होंने स्पष्ट किया स्थिति पूरी तरह सामान्य है. कृपया किसी प्रकार की 'अफ़वाह' पर ध्यान न दें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं