विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में मौत, सोनीपत में कैंटर से टकराकर चकनाचूर हुई कार

नॉर्थ वेस्ट डिस्टिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ (ATO) इंस्पेक्टर रणवीर की इस दर्दनाक हादसे में मौत हुई है.

कैंटर से हुई टक्कर के बाद पुलिसकर्मियों की कार चकनाचूर हो गई

नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये हादसा हरियाणा के सोनीपत में हुआ है. नॉर्थ वेस्ट डिस्टिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ (ATO) इंस्पेक्टर रणवीर की इस दर्दनाक हादसे में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा बीती रात कुंडली बॉर्डर पर हुआ. कैंटर से हुई टक्कर के बाद पुलिसकर्मियों की कार चकनाचूर हो गई. 

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिल्‍ली पुलिस के दोनों इंस्‍पेक्‍टर गाड़ी में ही फंसे रह गए. रात तकरीबन 11:30  बजे के आसपास ये हादसा हुआ. दिल्‍ली-एनसीआर में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में विजिबिलिटी भी काफी कम हो जाती है. रात में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे इन दिनों मुख्‍य वजह यही देखने को मिल रही है. 

सड़क दुर्घटना की एफआईआर के मुताबिक, हादसे में मारे गए दोनों इंस्पेक्टर सोनीपत किसी काम से जा रहे थे. कार को इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल चला रहे थे. कुंडली बॉर्डर के पास से जब ये गुजर रहे थे, तब यूपी नंबर ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से हादसा हुआ. ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.    

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com