विज्ञापन

आंधी-तूफान का दिल्ली समेत उत्तर भारत में तांडव, कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं गिरे खंभे; जानें कहां कितनी तबाही

राजधानी दिल्ली में बुधवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ.

आंधी-तूफान का दिल्ली समेत उत्तर भारत में तांडव, कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं गिरे खंभे; जानें कहां कितनी तबाही
आंधी-तूफान से भारी नुकसान
  1. उत्तर भारत में आंधी तूफान: बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई. 15 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति ठप हुई, और सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. 
  2. तूफान की वजह से कहां कितनी मौत: इस तूफान में दिल्ली में 4 मौतें दर्ज की गईं. गाजियाबाद में भी दो मौत हो गई. गोविंदपुरी में एक पेड़ के नीचे दबने से एक शख्स की मृत्यु हो गई. वहीं, कविनगर में 40 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ गिरने से मौत हुई. बीएमआर पब्लिक स्कूल की दीवार ढहने से 38 वर्षीय महिला की जान चली गई, और चार अन्य लोग घायल हुए. सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की सूचना है. 
  3. तेज हवाओं में उखड़ गए पेड़: पेड़ों का उखड़ना और अन्य नुकसान तूफान के कारण दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ. दिल्ली अग्निशमन सेवा को पेड़ गिरने की 25 से अधिक शिकायतें मिलीं. निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के बाहर दो पेड़ गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. टीन मूर्ति मार्ग, कोपरनिकस मार्ग, मथुरा रोड, और केजी मार्ग पर भी पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ.
  4. नोएडा और गाजियाबाद में भी तबाही: नोएडा के सेक्टर 9 में पेड़ गिरने से वाहनों को नुकसान पहुंचा, और डीएम चौक पर एक ट्रैफिक पोल गिर गया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एपेक्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी का मुख्य गेट ढह गया, और आजनारा होम्स में एक पेड़ गिरने से चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.
  5. बिजली और यातायात पड़ा ठप: दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली के खंभे और तार गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई.  दिल्ली मेट्रो की वायलेट और ब्लू लाइन पर ओवरहेड तारों पर पेड़ गिरने से सेवाएं प्रभावित हुईं. सड़कों पर जलभराव और गिरे हुए पेड़ों के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, आईटीओ, और सफदरजंग जैसे क्षेत्रों में लंबा जाम लगा.
  6. फसलों और उड्डयन पर प्रभाव: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने और फसल नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. तूफान के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुईं, और कई उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया.
  7. मौसम विभाग की चेतावनी: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को भी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियां बंद करने, और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
  8. राहत और बचाव कार्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. दिल्ली में अग्निशमन और पुलिस विभाग ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किए, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
  9. आंधी-तूफान में हुआ भारी नुकसान: यह तूफान उत्तर भारत में मई 2025 की सबसे घातक मौसमी घटनाओं में से एक बन गया है, जिसने सुरक्षा मानकों और आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल प्रशासन और स्थानीय निकाय स्थिति को नियंत्रित करने और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में जुटे हैं.
  10. भीषण गर्मी से मिली राहत: एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. वहीं इस दौरान हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत भी दी है. पिछले कुछ दिनों से लगभग पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. अब आने वाले दिनों में गर्मी का टॉर्चर लगातार बढ़ता जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com