विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

"MCD के 5000 सफाई कर्मचारी होंगे स्थायी": CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा," हमें जिस भी सरकार में और जहां पर भी मौका मिलेगा, वहां कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे." उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से नगर निगम से अच्छी-अच्छी खबरें आ रही हैं.

"MCD के 5000 सफाई कर्मचारी होंगे स्थायी": CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली एमसीडी के 5 हजार सफाई कर्मचारी होंगे स्थायी
नई दिल्ली:

MCD के 5000 सफाई कर्मचारियों को दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्थायी करने जा रही है. ये ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है.दिल्ली नगर निगम के करीब 5000 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनवरी में नगर निगम (MCD Workers) में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब से अब तक सरकार 6494 सफाई कर्मचारियों को पक्का कर चुकी है. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारी यानी कि जिनकी नौकरी का कुछ नहीं पता, आज बुला लेते हैं लेकिन कल काम पर नहीं बुलाया जाता है. महीने में 15 दिन बुलाएंगे या 20 दिन तक बुलाएंगे, इसका कुछ भी नहीं पता और न ही छुट्टी का कुछ पता है. 

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार तो क्या होगा प्लान B? AAP के मंत्री ने दिया ये जवाब

'MDC में 15 सालों तक हुआ भ्रष्टाचार'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम में 15 सालों तक बीजेपी की सरकार थी, इस दौरान उसने सफाई कर्मचारियों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब से दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया है, तब से सफाई कर्मचारी बहुत खुश हैं.उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से 30,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा चुका है.

हम कच्चे कर्मचारियों को कर रहे पक्का-CM केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें जिस भी सरकार में और जहां पर भी मौका मिलेगा, वहां कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आपने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है तब से नगर निगम से अच्छी-अच्छी खबरें आ रही हैं. पहले केवल भ्रष्टाचार और कर्मचारियों को तनख्वाह न मिलने की खबरें ही आया करती थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com