नई दिल्ली:
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पुलिस से मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले व्यक्ति को सुरक्षा देने को कहा, जब उस व्यक्ति ने मामले के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना रखने को लेकर अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई।
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने दिल्ली पुलिस, मध्य प्रदेश सरकार, राज्य पुलिस और विशेष कार्य बल को नोटिस जारी कर उनसे याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका पर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा।
अदालत ने कहा, ‘‘सुनवाई की अगली तारीख (26 मार्च) तक मालवीय नगर थाना के थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वे खतरे का मूल्यांकन करके याचिकाकर्ता को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान करें।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं