एक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhale) के खिलाफ अवमानना का मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आदेश जारी किया है. दिल्ली HC ने अपने आदेश में कहा कि लक्ष्मी पुरी (Lakshmi Puri) के खिलाफ किए गए ट्वीट साकेत गोखले, 24 घंटे के भीतर डिलीट करें. अगर वह डिलीट नहीं करते तो ट्विटर, इस ट्वीट को हटाए. हाईकोर्ट ने कहा कि गोखले अब लक्ष्मी पुरी के खिलाफ कोई नया ट्वीट नही करेंगे और हाईकोर्ट ने गोखले के खिलाफ सिविल अवमानना का मामला चलाने की इजाजत दी.
राजस्थान : गर्भवती बहन के सामने ही उसके पति की हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आरोपी की जमानत
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी लक्ष्मी पुरी ने मानहानि की याचिका दाखिल की है, जिसमें गोखले के ट्वीट को डिलीट करने और 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है. साकेत ने ट्वीट किया था कि पुरी ने स्विट्जरलैंड में कुछ संपत्ति खरीदी. ट्वीट में लक्ष्मी पुरी के पति, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी उल्लेख किया था. इसके बाद लक्ष्मी पुरी ने गोखले को ट्वीट हटाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था लेकिन गोखले ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का सही समय : दिल्ली हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने संयुक्त राष्ट्र में सहायक महासचिव रह चुकीं लक्ष्मी पुरी से कहा कि वह कार्यवाही में ट्विटर को भी पक्षकार बनाएं. गौरतलब है कि गोखले ने 13 जून और 26 जून को किए ट्वीट में पुरी द्वारा स्विट्जरलैंड में कुछ संपत्ति की खरीद के बारे में लिखा था और इसमें उनके पति का जिक्र भी किया था.अदालत ने यह अंतरिम आदेश लक्ष्मी पुरी द्वारा दायर किए गए मानहानि के वाद में दिया. इस वाद में पूर्व राजनयिक ने गोखले से पांच करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है तथा अदालत से इन ट्वीट को हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.लक्ष्मी ने याचिका में आरोप लगाया कि गोखले के ट्वीट झूठे और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं, अपने आप में मानहानिकारक हैं और उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ निंदात्मक, अपमानजनक वक्तव्य या लांछन हैं. (भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं