
दिल्ली के मीत नगर इलाके से 2 गुटों में फायरिंग की खबर आ रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना बीती रात की बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए. इस मामले में दिल्ली के ज्योति नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस घटना में आगे की कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं