उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) इलाके में रविवार की शाम एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दिल्ली दमकल सेवा विभाग (Delhi Fire Service Department) के अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें रात नौ बजकर पांच मिनट पर शाहदरा के गांधी नगर इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ''दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. अब तक हमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.''
दुकान मालिक सात बजे लौट गए थे घरकपड़े की दुकान के मालिक मुकेश जैन ने बताया कि वह शाम सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट आए थे.
दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाकजैन ने बताया, ''मुझे रात लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली और मैंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.'' उन्होंने कहा कि इस घटना में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें :
* Delhi Airport: घने कोहरे के कारण 10 उड़ानों का मार्ग बदला, लगभग 100 उड़ानों में हुई देरी
* दिल्ली : प्राइवेट कंपनी में कार्यरत NRI महिला से दुष्कर्म, CEO के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
* भूलकर भी घर में अंगीठी जलाकर न सोएं, दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं