विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

दिल्ली के शाहदरा में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक 

कपड़े की दुकान के मालिक मुकेश जैन ने बताया कि वह शाम सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट आए थे. उन्‍होंने बताया कि मुझे रात लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली.

दिल्ली के शाहदरा में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक 
आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली :

उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) इलाके में रविवार की शाम एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दिल्ली दमकल सेवा विभाग (Delhi Fire Service Department) के अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें रात नौ बजकर पांच मिनट पर शाहदरा के गांधी नगर इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. 

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ''दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. अब तक हमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.''

दुकान मालिक सात बजे लौट गए थे घर 

कपड़े की दुकान के मालिक मुकेश जैन ने बताया कि वह शाम सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट आए थे. 

दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक 

जैन ने बताया, ''मुझे रात लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली और मैंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.'' उन्होंने कहा कि इस घटना में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. 

ये भी पढ़ें :

* Delhi Airport: घने कोहरे के कारण 10 उड़ानों का मार्ग बदला, लगभग 100 उड़ानों में हुई देरी
* दिल्ली : प्राइवेट कंपनी में कार्यरत NRI महिला से दुष्कर्म, CEO के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
* भूलकर भी घर में अंगीठी जलाकर न सोएं, दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com