विज्ञापन
1 day ago

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को धूल भरी आंधी के बाद वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) बिगड़ गई है. दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 अंक पर बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एक्यूआई के बारे में जानकारी दी है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 अंक पर बना हुआ है, जबकि एनसीआर के शहर गुरुग्राम में 294, फरीदाबाद में 288, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 256, नोएडा में 289 अंक पर बना हुआ है. दिल्ली के मुंडका इलाके में सबसे अधिक 419 और वजीरपुर में 422 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसके अलावा, राजधानी के 21 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.

पीएम आवास पर चल रही बैठक खत्म

पीएम आवास पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेशमंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल की बैठक खत्म हो गई है. 

दिल्ली में अचानक बदला मौसम, हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली: मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली.

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल

बता दें कि पीएम मोदी से मिलने गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे हैं.  मुलाकात किस कारण से हो रही है, अभी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है.

लगातार बारिश! केदारनाथ जा रहे हैं तो अगले 5 दिन का वेदर अपडेट पढ़ लें

रुद्रप्रयाग जिले में 11,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे. पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही केदारनाथ में करीब 31,000 श्रद्धालु पहुंचे थे. जबकि यात्रा के शुरुआती चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख 5 हजार 879 तक पहुंच गया है.

भारतीय सेना की न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने प्रभावी भूमिका निभाई जिसकी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है. रक्षा मंत्री ने गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया। यह स्टेशन उन स्थानों में शामिल है जिन्हें पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया था.

रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘ ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी उन्होंने सफलता पाई.’’ उन्होंने कहा कि हमारी वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन किया और अपने पराक्रम, साहस और गौरव से नई और महान ऊंचाइयों को छुआ है.

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, गंगानगर में तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और गंगानगर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम केंद्र ने कहा कि इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-20 मई को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिक्किम के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं और विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में हुई प्रगति की सराहना की. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'सिक्किम के लोगों को उनके राज्य दिवस पर हार्दिक बधाई! इस वर्ष यह अवसर और भी विशेष है, क्योंकि हम सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं!'

उन्होंने कहा, 'सिक्किम की पहचान उसकी शांत प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और मेहनती लोगों से होती है. उसने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। मेरी कामना है कि इस सुंदर राज्य के लोग निरंतर समृद्ध होते रहें.'

बुलंदशहर में तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की टक्कर, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. यह हादसा कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के रौंडा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि डीसीएम सवार लोग पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके अपने घर शाहजहांपुर जा रहे थे. तभी डीसीएम की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डीसीएम सवार सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टरों ने 27 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेरठ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव के बयान पर बढ़ा बवाल

मुरादाबाद में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए विवादित बयान  को लेकर वीएचपी नेताओं ने शिकायत दर्ज करवाई है. वीएचपी केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने तहरीर दी.

बलिया की माया के आगे तो मेरठ की मुस्कान भी फेल, प्रेमी के चक्कर में पति के किए कई टुकड़े, आगे क्या हुआ?

मेरठ का साहिल-मुस्कान कांड अभी लोगों के जहन से निकला नहीं था कि उत्तर प्रदेश में एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. खबर बलिया (Balia Murder Case) से है, यहां पर प्यार में पागल एक 50 साल की महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस काम में उसका साथ दिया उसके आशिक ने. महिला ने न सिर्फ पति की हत्या की बल्कि उसके शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर नदी किनारे फेंक दिया. आरोपी महिला और उसका आशिक अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों की मदद करने वाले दो और आरोपियों को भी पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा.

पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर पलाना से करेंगे देश के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के पास पलाना से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित स्वरूप का लोकार्पण करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का ये राजस्थान का पहला दौरा है.  इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र का कोई प्रस्ताव नहीं

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र का कोई प्रस्ताव नहीं है.  जानकारी के अनुसार सरकार विपक्ष की मांग पर विचार नहीं कर रही है. दरअसल सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. सूत्रों के अनुसार अब तक विपक्षी पार्टी की विशेष सत्र की मांग पर कोई चर्चा नहीं हुई है. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल ऐसे सत्र की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है.

ईडी ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) से जुड़े धनशोधन मामले में राज्य में शुक्रवार को फिर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत टीएएसएमएसी अधिकारियों और एजेंट से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. राज्य सरकार के एक निकाय के रूप में काम करने वाले टीएएसएमएसी का तमिलनाडु में शराब व्यापार पर एकाधिकार है. ईडी ने इस मामले में मार्च में पहली बार छापेमारी की थी.

ईडी ने तब कहा था कि टीएएसएमएसी के संचालन में कथित अनियमितताएं पाई गई थीं, जिनमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेरी और ‘डिस्टिलरी’ कंपनी के माध्यम से एक हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है.

बिहार में सरकार डर गई... आंबेडकर हॉस्टल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज होने पर बोली कांग्रेस

बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति के 'शिक्षा, न्याय संवाद' कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अब सरकार डर गई है, इसलिए राहुल गांधी को युवाओं से संवाद करने पर भी रोका जा रहा है.

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर आज Supreme Court में होगी सुनवाई

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर आज Supreme Court में सुनवाई होने वाली है. मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

पाक से तनाव के बीच एस जयशंकर ने अफगान के विदेश मंत्री को घुमाया फोन, फिर दी ये गुडन्यूज

पहलगाम आतंकी हमल के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव जारी है. दोनों देशों ने सैन्य संघर्ष भले ही रोक दिया हो लेकिन कुटनीतिक और राजनीतिक मोर्चों पर दोनों देशों के बीच की तल्खी जारी है. इस बीच गुरुवार शाम भारत के विदेश मंत्री एस जयंशकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से फोन पर बात की. इस बातचीत की जानकारी एस जयशंकर ने खुद से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर दी. अपने पोस्ट में एस जयशंकर ने लिखा,, "आज शाम कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई. पहलगाम आतंकवादी हमले की उनकी निंदा के लिए मैं उनकी तहे दिल से सराहना करता हूं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली पिंकी धालीवाल के घर के बाहर हुई फायरिंग की ज़िम्मेदारी

पंजाबी म्यूजिक प्रोडयूसर पिंकी धालीवाल के मोहाली घर के बाहर हुई फायरिंग की ज़िम्मेदारी काला राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये जिम्मेदारी ली गई है. बता दें कल रात मोहाली के सेक्टर-71 स्थित घर के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई थी. फायरिंग करने वाले बाइक पर आए थे. सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा, जय बजरंग बली राम राम सभी भाइयों को मैं काला राणा जो या पिंकी धालीवाल के घर पर फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं.

मुंडका इलाके के केमिकल गोदाम में लगी आग

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com