
दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गुरुवार को पूरी दिल्ली और पूरा देश धूमधाम से दीवाली मनाने जा रहा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से बढ़ते प्रदूषण के कारण हम लोग चिंतित रहते हैं. पिछले 5 साल के प्रदूषण के आंकड़ों को देखा जाए तो पहली बार आज हम पिछले 5 साल के सबसे बेहतर दिन में बैठे हुए हैं.
- 2017 में अक्टूबर महीने का AQI 284 रहा
- 2018 में अक्टूबर महीने का AQI औसत 269 रहा
- 2019 में 234 रहा AQI का औसत
- 2020 में AQI 265 रहा
- और 2021 में AQI गिरकर 173 रहा
AQI के स्तर में कमी आने के पीछे कई मुख्य कारण हैं
-मौसम से भी असर पड़ा
-पिछले 1 महीने से दिल्ली के लोगों ने जिस तरह से प्रदूषण के खिलाफ युध्द में सहभागिता की है चाहे वो एंटी डस्ट कैंपेन हो.
-अभी तक 2500 कंस्ट्रक्शन साइट पर एजेंसियों ने विजिट किया, 406 जगह पर उल्लंघन पाया गया और 1 करोड़ 23 लाख की पेनल्टी अभी लगाई गई.
-रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन चलाया गया और जनता की तरफ से सहयोग मिला.
-दिल्ली के अंदर पटाखे नहीं दिये जलाओ कैंपेन की शुरूआत की और बाजार और RWA और प्रशासन के साथ बैठक की और लोगों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया.
-दिल्ली के अंदर पराली को गलाने के लिए दिल्ली सरकार ने बायो-डि-कंपोजर छिड़कने की शुरुआत की, अभी तक 1700 एकड़ में छिड़काव हो चुका है. 20 नवंबर तक सभी खेतों में बायो-डि-कंपोजर के छिड़काव का काम पूरा कर लें. आज मैं दिल्ली के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि आप जो सही कह रहे हैं उसके दिल्ली के अपने प्रदूषण को कम कर पा रहे है. हमें पता चला है कि कई लोग पटाखे छुपा कर रख रहे हैं और पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 13000 किलो पटाखे जप्त किए हैं. कुछ लोग इसे धर्म से जोड़कर प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई को हम कर रहे हैं. मेरी विनती है कि अपनी राजनीति के लिए दिल्ली वालों के स्वास्थ्य से मत खेलिए. मेरी विपक्ष के नेताओं से विनती है. दिल्ली वालों की जो लड़ाई है और अगर सबने यह लड़ाई लड़ी और प्रदूषण का स्तर 5 साल में सबसे कम हुआ है उसे और बेहतर बनाने में सहयोग करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं