नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से डेंगू पांव पसार रहा है। दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 118 के पार पहुंच गई है। सोमवार को डेंगू के चार नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। पिछले हफ्ते हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया है जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रही है। हवा में नमी से शरीर में प्लेटलेट्स का स्तर कम हो जाता है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एमसीडी ने डेंगू के खिलाफ़ अभियान तेज़ कर दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घर और आसपास पानी जमा ना होने दें और कूलर आदि को साफ रखें जहां मच्छर पनपने का ख़तरा रहता है।