विज्ञापन

चोरों ने दिल्ली मेट्रो की थामी रफ्तार, इस लाइन से ऑफिस जाने वाले ध्यान दें

ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका को नोएडा और गाजियाबाद के वेशाली से जोड़ती है. डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की घटना सामने आई है

चोरों ने दिल्ली मेट्रो की थामी रफ्तार, इस लाइन से ऑफिस जाने वाले ध्यान दें
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी हो गई है और इस वजह से यहां पर मेट्रो सर्विस बाधित हो गई है. डीएमआरसी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है. 

बता दें कि ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका को नोएडा और गाजियाबाद के वेशाली से जोड़ती है. डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की घटना सामने आई है और इसका समाधान केवल रात के वक्त ही किया जा सकता है जब मेट्रो के ऑपरेशनल वक्त खत्म हो जाते हैं. 

इस दौरान सभी मेट्रो ट्रेन प्रभावित हिस्से में एक रिस्ट्रिक्टिड स्पीड पर संचालित होंगी और इस वजह से दिनभर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में डीएमआरसी ने लोगों से कहा कि वो इसे ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com