प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार की शाम 17 साल एक की लड़की की उसी के घर में हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद घर में ताला लगाकर आरोपी फरार हो गया. आरोपी लड़का एक फैक्ट्री में काम करता है. जबकि लड़की का परिवार भी छोटा-मोटा काम करता है.
यह भी पढ़ें : Delhi में कोरोना के 152 नए मरीज मिले, 24 घंटे में महज एक मौत हुई
आरोपी लड़का और लड़की व उसका परिवार एक दूसरे के जानकार हैं. आरोपी ने लड़की के सामने शादी का प्रपोज भी रखा था, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया था. आरोपी का नाम लायक है जो फरार है. लड़की और लड़का अलग-अलग संप्रदाय से हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं